समर फेस्टिवल में हिमाचली रसोई

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

शिमला —शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान शिमला में हेरिटेज टूअर व वॉक का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर ऐसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स ऐसोसिएशन समर फेस्टिवल के दौरान  पर्यटकों को निःशुल्क शिमला हेरिटेज ट्राइएंगल टूअर और गाइडेड हेरिटेज वॉक का आयोजन करेगी। इसके अलावा ऐसोसिएशन के सदस्यों  द्वारा हिमाचली व्यंजनों को पॉपुलर करने के उद्देश्य से हिमाचली फूड का हिमाचली रसोई के नाम से स्टॉल भी लगाया जाएगा। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने बताया कि 4 जून को शिमला हेरिटेज ट्राइएंगुलर टूअर का आयोजन किया जाएगा, जो कि दिन में दो बार चलेगा। इस टूअर में पर्यटकों को शिमला की सुंदर धरोहर, एडवांस स्टडीज स्टेट म्यूजियम व अनाडेल आर्मी म्यूजियम को देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा 6 जून को निःशुल्क गाइडेड हेरिटेज वॉक का आयोजन  किया जाएगा, जो कि स्कैंडल प्वाइंट से शुरू होकर एडवांस स्टडीज पर समाप्त होगी। इस वॉक के माध्यम से पर्यटकों को शिमला की अनेक धरोहरों से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा। चूंकि इन स्थानों पर बहुत कम पर्यटक घूमने जाते हंै। इस उद्देश्य से एसोसिएशन ने  इन स्थानों की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है। उन्होेंने कहा कि ऐसोसिएशन ने कम विख्यात स्थल को प्रमोट करने का बीड़ा उठाया है ताकि शिमला में आने वाले पर्यटक मात्र कुफरी व माल रोड तक ही घूमने तक ही सीमित  न रहें। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा समर फेस्टिवल में फूड फेस्टिवल का जो आयोजन किया जा रहा है, उसमें  भी उनकी  एसोसिएशन के सदस्य बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। 4 जून से  6 जून तक हिमाचली फूड को पॉपुलर करने के उद्देश्य से  हिमाचली रसोई के नाम से स्टॉल लगाया जाएगा। उन्हांेने कहा कि शिमला में पर्यटकों के स्टे की कम अवधि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के लिए एक चिंता  का विषय है। जिला प्रशासन द्वारा समर फेस्टिवल के दौरान अनेक प्रकार के आकर्षित कार्यक्रमों का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App