सरकाघाट में खुला टूथ लवर्ज डेंटल क्लीनिक

सरकाघाट —उपमंडल मुख्यालय सरकाघाट पुराना बस स्टैंड में आधुनिक अपैक्स लुकेटर लैस पहला टूथ लवर्ज दंत क्लीनिक खुल गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि पंहुचे सिविल अस्पताल सरकाघाट के एसएमओ डा. पीएल वर्मा ने किया। क्लीनिक प्रभारी डा. ज्योति कमल (एमडीएस) ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया व क्लीनिक मंे दी जाने वाली आधुनिक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अत्याधुनिक तकनीकों जैसे आवीजी, कम्प्यूटराइज एक्सरे अपैक्स लुकेटर से लैस यह पहला क्लीनिक है। इस क्लीनिक मंे टूथ लवर्ज एनजीओ के माध्यम से समय-समय पर लोगों को दंत रक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए संयुक्त कैंप लगाए जाएंगे। बता दें कि डा. ज्योति कमल पूरे प्रदेश मंे अपनी सेवाएं देती आ रही हैं। क्लीनिक संयोजक विजय कुमार ने बताया कि क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर क्लीनिक प्रभारी डा. ज्योति कमल ने गांव चंबोह की एक निर्धन परिवार की बच्ची 12 वर्षीय नीना देवी के डेढ़े-मेढ़े दांतों का मुफ्त उपचार किया। नीना के पिता पवन कुमार ने डा. ज्योति कमल का धन्यवाद किया।  इस मौके पर विशेषातिथि डा. देशराज शर्मा, डा. मनदीत सिंह, प्रवीण शर्मा, रवि ठाकुर, ई.कालीदास कमल, सुभद्रा देवी, कमला देवी, प्रकाश चंद, डा. जगदीश चंद, रेवत राम, रूप लाल गारला, दीप कुमार संधू, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।