सरकार दे ध्यान तो खूबसूरत ततवानी में सैलानियों की आएगी बहार

राजनेताओं के सालों से विकसित करने के दावे हवा, दियोल से 14 किलोमीटर दूर निर्जला एकादशी स्नान को पहंुचते हैं हजारों भक्तों

बैजनाथ -बैजनाथ बिधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं, मगर कमी है, तो राजनेताओं की नजर-ए-इनायत की। धौलाधार की  आगोश में कुदरती गर्म पानी का चश्मा ततवानी भी आज तक इन्हीं राजनेताओं की अनदेखी का शिकार हो रहा है। इन नेताओं ने वर्षों से इसे विकसत करने के दावे तो बहुत किए, मगर फलीभूत न हो सके। दियोल पंचायत के अधीन पड़ने चाला यह कुदरती गर्म पानी का चश्मा ततवानी दियोल से 14 किलोमीटर दूर है। निर्जला एकादशी पर्व पर हजारों लोग यहां स्नान करने पहुंचते हैं। पहले से लोग दियोल से 14 किलोमीटर पैदल चल कर साथ बहती लूणी खड्ड को दर्जनों बार क्रॉस कर पहाडि़यों के आंचल में छिपे इस चश्मे में स्नान कर पुण्य फल अर्जित करते आ रहे थे। अब जबकि दियोल पंचायत  के गांव सराजड़ा तक सड़क का निर्माण किया जा चुका है। बाकायदा वहां तक बस सेवा उपलब्ध करवाई गई है , मगर सड़क की दुर्दशा के कारण वह भी खतरे से खाली नहीं है। यही नहीं, उसके आगे पहले आस्था अब ग्रीनको कंपनी द्वारा दो पन विद्युत परियोजना का निर्माण कर सड़क मार्ग अपने पावर हाउस तक किया जा चुका है। हर वर्ष निर्जला एकादशी पर हजारों लोग स्नान करने पहुंचते हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है, मगर न तो उन महिलाओं को नहाने के लिए सही स्नानागार बन सके न कोई सराय बन पाई, क्योंकि उन पहाडि़यों पर कभी भी मौसम बिगड़ सकता है। ऐसे में वहां सिर छिपाने को जगह नहीं है। राजनेताओं का यह हाल है कि पहले सुधीर शर्मा फिर किशोरी लाल जब यहां के विधायक थे, कई दावे किए। उनके साथ पर्यटन विभाग के आला अधिकारी भी गए कई बार बयान भी दिए गए कि ततवानी की विकसित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके बाद मुलखराज प्रेमी विधायक बने तो वह भी इसे विकसित करने के दावे कर रहे हैं, मगर आज तक कोई भी परिणाम सामने भी आ रहे हैं। यह तो भला हो प्रोजेक्ट बनाने वालों का जिन्होंने अपने प्रोजेक्ट तक सड़क का निर्माण किया, अन्यथा

सड़क सुविधा से लोग वर्षों

वंचित रहते। ततवानी  जाने वाले लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।  अगर सरकार या प्रदेश का पर्यटन विभाग इस स्थल को विकसित करने की सोचे, तो हजारों लोगों के लिए रोजगार के साधन खुल जाएंगे। ततवानी में नहाने के लिए लुणी खड्ड के किनारे छोटी सी बाबड़ी बनाई है, जो सैकड़ों लोगों के लिए काफी नहीं। अब तो ततवानी के लिए भारी बरसात एवं सर्दियों क अतिरिक्त लगभग पूरा साल पर्यटक पहुंच रहे हैं।

ततवानी को विकसित करना प्राथमिकता

विधायक मुलखराज प्रेमी का कहना है कि ततवानी को विकसित करना उनकी प्राथमिकता है। ततवानी के लिए सड़क पहुंचाने के लिए विभाग ने डीपीआर तैयार की है। शीघ्र ही अगली कार्रवाई शुरू हो  जाएगी। ततवानी तक सड़क भी बनाई जाएगी व उस कुदरती गर्म पानी के चश्मे को विकसित भी किया जाएगा।