सरचू में खुली पुलिस चेक पोस्ट

केलांग—सरचू में लाहुल-स्पीति पुलिस ने पुलिस चेक पोस्ट को सोमवार को स्थापित कर दिया है। मनाली-लेह मार्ग बहाल होने के बाद जहां सैलानियों की आवाजाही उक्त मार्ग पर शुरू हो गई है, वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रख पुलिस प्रशासन ने सोमवार को  जेएंडके के साथ लगती हिमाचल की सीमा सरचू पर उक्त चेक पोस्ट को स्थापित कर दिया है। इस अस्थायी चौकी में तैनात पुलिस जवान न केवल आने-जाने वाले सैलानियों की मदद करेंगे बल्कि बारालाचा दर्रे में मौसम की परिस्थितियों पर भी नजर रखेंगे। यहां बतादें कि मनाली-लेह मार्ग बहाल होने के बाद जहां  सरचू पर जहां सबकी नजरें रहती है, वहीं लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो जाता है। हलांकि इस बार प्रदेश की सीमा में जेएंडके पुलिस के दाखिल होने की किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए लाहुल-स्पीति पुलिस ने मार्ग के बहाल होते ही हिमाचल पुलिस की चेक पोस्ट को सरचू में स्थापित कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से सरचू पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है। लाहुल के दर्जनों युवा यहां पर्यटन गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इन युवाओं को देख कर जम्मू-कश्मीर के कारगिल व जांस्कर घाटी के युवा भी पर्यटन कारोबार चलाने को सरचू में डेरा डालने लगे हंै। गत कुछ वर्षों से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के बीच सीमा विवाद भी बढ़ा है। लाहुल-स्पीति पुलिस इन हालातों पर भी नजर रखती रही है। मनाली से लेह जाने वाले अधिकतर सैलानी सरचू में ही रात बिताते हैं। पुलिस चौकी स्थापित होने से सैलानियों सहित पर्यटन कारोबारियों को भी सहारा मिल गया है। एसडीएम केलांग अमर नेगी का कहना है कि सरचू में पुलिस चेक पोस्ट स्थापित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मनाली-लेह मार्ग पर सफर करने वाले सैलानियों का उक्त चैक पोस्ट में जहां पंजिकरण किया जाएगा,वहीं सैलानियों की हर गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।