सरवीण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे नेगी

By: Jun 18th, 2019 12:02 am

रिकांगपिओ —किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी और जिला प्रशासन के खिलाफ विशेष अधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे। रिकांगपिओ में रविवार को हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान नौतोड़ मामले पर जनता को गुमराह करने को लेकर  स्थानीय विधायक विधानसभा सत्र के दौरान किन्नौर यह प्रस्ताव लाएंगे। श्री नेगी ने रिकांगपिओ में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिला किन्नौर में नौतोड़ के 500 पट्टे, सात हजार नोतोड़ के  ज्वाइंट इंस्पेक्टशन सहित 37 नए नौतोड़ मामले सेंक्शन किए गए, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार लोगों को नौतोड़ देने के बजाय जनता को गुमराह कर रही है। जब कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में जिस नोटिफिकेशन के तहत लोगों को नौतोड़ देने का काम करती रही, वहीं भाजपा सरकार को उसी नोटिफिकेशन के तहत लोगों को नोतोड़ का हक देने में क्यों परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान मंत्री सरवीण चौधरी सहित जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारी नोतोड़ के बारे में लोगों को गुमराह करते रहे। इस दौरान मंत्री महोदय को नोतोड़ की वास्तविक जानकारी तक नहीं थी और उल्टा विधायक से उलझती रहीं। प्रदेश सरकार का प्राथमिकता वाले इस जनमंच पर स्वयं सरवीण चौधरी एक घंटा देरी से पहुंचीं। इस दौरान मंत्री द्वारा मंच पर पंचायत प्रतनिधियों को धमकाने की कोशिश की गई। यहां तक कि कई बार जन प्रतिनिधियों से भी उलझीं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री का जनता के प्रति रवैया ठीक नहीं था। ऐसा लग रहा था कि सरकार के मंत्री कार्यक्रम को सफल बनाने नहीं, बल्कि घूमने आई हैं। इस अवसर पर उनके साथ किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता सूर्या बोरस, कृष्ण देव, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विक्रम नेगी, हितेश नेगी, कुलवंत नेगी व भरत लाल नेगी भी उपस्थित रहे।

जनमंच में जनता को बोलने नहीं दिया

विधायक ने आरोप लगाया कि मंत्री ने जनमंच में जनता को बोलने का सही समय नहीं दिया गया। पुलिस ने बोलने वालों की आवाज को दबाने की कोशिश की। पुलिस के पहरे के बीच लोग अपनी बात रखने की कोशिश करते दिखे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App