सरवीण चौधरी गो बैक के लगे नारे

रिकांगपिओ—किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में रविवार को हुए छठे जनमंच कार्यक्त्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने की। इस दौरान किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी, प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, जिला परिषद अध्यक्षा टाशी यांगचेन, डीसी किन्नौर गोपाल चंद, एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा के अलावा कई विभागाध्यक्ष सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 294 शिकायते दर्ज की गई। जिस में से अधिकांश शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया गया। इस जनमंच कार्यक्त्रम के दौरान प्रदेश शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्त्रम प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्त्रम है। जहा जनता व सरकार के बीच संवाद होता है और लोगों के लंबित कार्यो का मोके पर ही निपटाए जाते है। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के कई जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। प्रदेश सरकार के इस प्रमुख प्राथमिकता वाले जनमंच कार्यक्त्रम के दौरान कई विभागों के विभागाध्यक्ष अनुपस्थित रहे। उन्होंने खाना पूर्ति के लिए अपने जूनियर कर्मचारियों को बैठक में भेजा। इस दौरान अधिकांश शिकायतें आइपीएच विभाग ए पीडब्ल्यूडी सहित विधुत विभाग के देखे गए। कई लोगों ने  आम दिनों में सरकारी कार्यालयों में छोटे छोटे कार्य न होने को लेकर मंत्री से सीधी शिकायत की। इस दौरान कुछ लोगों ने तो जिला स्तर  के बैठकों में एचपीपीसीएल के जीएम का उपस्थित न होने को लेकर भी मंत्री से शिकायत की। इस दौरान कुछ लोगों ने पंचायत सचिवों द्वारा शिकायतों को घायब करने का भी आरोप लगाया। कार्यक्त्रम के शुरुआत में लोक संपर्क विभाग द्वारा पूर्व विधायक का नाम नहीं लिए जाने पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर मंत्री सरवीण चौधरी ने अधिकारी को फटकार भी लगाई। कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा देखा गया। इस दौरान विधायक जगत सिंह नेगी सहित कई लोगों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर बीच में ही बैठक से चले गए। विधायक के समर्थकों ने सरवीण चौधरी गो बैक के नारे भी लगाए।