सर्वहितकारी स्कूल में समर कैंप में कौशल विकास कोर्स शुरू

By: Jun 2nd, 2019 12:01 am

तलवाड़ा। विद्यार्थियों में शैक्षिक और सह शैक्षिक कौशलों के विकास हेतु सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में अवकाश में विकास की दृष्टि से विभिन्न कैम्पों का शनिवार को आगाज हुआ। जिसके तहत  संगीत, वाद्ययंत्र, वैदिक गणित, नृत्य, सुलेख, खेलों के विभिन्न आयाम तथा घोष वाद्ययंत्र, स्पोकन इंग्लिश, साइंस मॉडल मेकिंग, टिंकरिंग लैब में कम्प्यूटर मॉडल तथा गति अवरूद्ध विद्यार्थियों के लिए ब्रिज कोर्स आदि अनेकों गतिविधियां शुरू की गई। संयोजिका जनेश तथा कोऑर्डिनेटर पवन गिल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रिंसिपल देशराज शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित समर कैम्पों में विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर जहां अपनी प्रतिभा में कुशल होंगे वहीं उनमे अनुशासनए सहयोग, नेतृत्त्व अपना कार्य स्वयं करने जैसे गुणों का विकास भी होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App