सर, क्वालिटी पर नहीं दे रहे ध्यान

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

ठियोग —ठियोग विकासखंड की ग्राम पंचायत देवरीघाट के प्रधान सुरेश वर्मा ने नंगल देवी से कनोग खड्ड तक पीएमजीएसवाई में बनी सड़क में इन दिनों हो रहे डंगो के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान खड़े किए है।  सुरेश वर्मा ने कहा है कि इस सड़क में कनोग नाला से बतोग तक विभाग द्वारा डंगे लगाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन इसकी गुणवत्ता सही न होने के कारण पंचायत प्रधान ने विभाग के प्रमुख अभियंता क्वालिटी कंट्रोल को एक पत्र लिखकर इसकी जांच करवाने तथा सड़क निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता में सुधार करने की मांग की है।  सुरेश वर्मा ने अधिकारियों को लिखे इस पत्र के माध्यम से कहा है कि ठियोग डिवीजन के अंतर्गत नंगलदेवी से कनोग खड्ड तक पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निर्माण किया गया है। बीते साल मॉनसून सीजन के दौरान सड़क में जगह-जगह भूस्खलन हुआ था इसके बाद से लोक निर्माण विभाग कनोग नाला से लेकर बतोग तक डंगे लगाने का काम कर रहा है, लेकिन इनमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।  सुरेश वर्मा ने कहा कि जब इन डंगों का निर्माण किया गया है तो विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौके पर जाकर सड़क निर्माण कार्य को लेकर पूरी तरह से देखरेख नहीं कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूरा काम पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की सुपरविजन के बगैर संपन्न किया गया है। डंगे की फाउंडेशन में बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए गए हैं। यह कनोग खड्ड में हुआ हैं। इस सड़क पर बीते एक साल से लगाए जा रहे सभी डंगे की क्वालिटी को जांच और दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने की मांग पंचायत प्रधान सुरेश वर्मा ने विभाग के उच्चाधिकारियों से की है।  उन्होंने कहा है कि यह सड़क देवरी घाट पंचायत के काफी सारे गांव को कवर करती है लेकिन सड़क में हो रहे कार्यों में गुणवत्ता की ओर ध्यान न देने से यह सड़क आने वाले समय में यहां के किसानों बागवानों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है जिसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा है कि सड़क में डंगे आदि का कार्य जो चल रहा है उसमें सुधार करके क्षेत्र के लोगों की मांग पार गंभीरता से विचार किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App