सलापड़ में पुलिस वाला ‘गुंडा’

यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने कहासुनी के बाद चलाई नागचला में स्थानीय युवक पर गोली

नेरचौक –किसी बात पर कहासुनी के बाद यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने सोमवार को मंडी के नागचला में एक स्थानीय युवक पर गोली चला दी। यूपी पुलिस का इंस्पेक्टर अपने साले के साथ मनाली घूमने के लिए आया हुआ था और मनाली से वापस जाते समय उसने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि गोली युवक को नहीं लगी और उसकी जान बच गई। इस मामले मंडी पुलिस ने अब यूपी के दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने सलापड़ के पास दोनों को धरधबोचा। पकडे़ गए दोनों व्यक्तियों की पहचान जितेंद्र और अभिषेक के रूप में हुई है, जिनमें से एक खुुद को यूपी पुलिस को इंस्पेक्टर बता रहा है। पुलिस ने दोनों से एक पिस्तौल और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने उस गाड़ी को भी कब्जे मे ले लिया है, जिसके ऊपर दोनों सवार थे। प्राप्त जानकारी के सोमवार सायं नेरचौक से दो किलोमीटर दूर नागचला के पास फोरलेन पर यहां का एक स्थानीय युवक अपनी गाड़ी पर सवार होकर कहीं किसी काम से जा रहा था और इसी दौरान मनाली की तरफ  से एक सफ ारी गाड़ी में सवार दो लोगों के साथ युवक की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान यूपी के इन दोनों व्यक्तियों में से एक ने खुद के पुलिस में होने की भी धौंस जमाई। बताया जा रहा है कि इनमें से एक व्यक्ति गाड़ी से भी उतर गया और दूसरे व्यक्ति ने फिर उसे पकड़कर गाड़ी में बिठाया, लेकिन इस दौरान की गाड़ी में सवार होने के बाद इनमे से एक व्यक्ति ने पिस्तौल चला दी और दोनों युवक गाड़ी समेत घटना स्थल से फरार हो गए। युवक ने फुर्ती दिखाकर अपना बचाव कर लिया और फिर घटना की जानकारी सौ नंबर के माध्यम से पुलिस को दे दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को गाड़ी समेत सुंदरनगर से आगे सलापड़ के पास पकड़ लिया। पकड़े गए दोनो व्यक्तियों जितेंद्र और अभिषेक में से एक यूपी पुलिस मंे कार्यरत है। बताया जा रहा है कि ये लोग मनाली घूमने आए थे और वापसी ने नागचला के पास इस घटना को अंजाम दे दिया। मंडी एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले मंे दो लोगों को हिरासत मंे लिया गया है।