सलूणी में बैरंग लौटाई नाबालिग की बारात

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

सलूणी—चाइल्डलाइन चंबा की टीम ने पुलिस के सहयोग से इलाके में बाल विवाह रुकवाने में सफलता हासिल की है। इसके चलते नाबालिग को ब्याहने आई बारात को बैरंग लौटा दिया।  पुलिस ने लड़का- लड़की के परिजनों की काउंसिलिंग कर उन्हें बाल विवाह एक कानूनी जुर्म होने के बारे में जानकारी दी और लड़की के बालिग होने पर ही शादी करवाने की हिदायत दी। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम चाइल्डलाइन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना मिली कि सलूणी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का बयाह करवाया जा रहा है। सूचना के बाद चाइल्डलाइन टीम के समन्वयक कपिल शर्मा ने हरकत में आते हुए तुरंत उपमंडलीय प्रशासन व किहार पुलिस थाना प्रभारी संदीप पठानिया से संपर्क किया  और जानकारी दी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से पता चला कि लड़की की आयु सोलह वर्ष है। सूचना का संज्ञान लेते हुए किहार पुलिस थाना के प्रभारी संदीप पठानिया ने एसआई रविंद्रनाथ की अगवाई में एक टीम को मौके पर रवाना किया। जहां पाया गया कि लड़की को ब्याहने बारात पहंुच गई है। जांच पड़ताल के दौरान लड़के की आयु 23 वर्ष पाई गई, जबकि लड़की नाबालिग थी। इस पर पुलिस ने नाबालिग को ब्याहने आई बारात को वापस लौटा दिया। दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के जरिए विवाह न करवाने को पाबंद किया गया।  परिजनों को लड़की के अठारह वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ही शादी की बात कही। बहरहाल, चाइल्डलाइन ने पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में एक नाबालिग को बालविवाह की बलि  चढ़ने से बचा लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App