सलेटी स्कूल बना बैडमिंटन चैंपियन

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

रक्कड़—कांगड़ा जिला के शिक्षा खंड रक्कड़ की खंड स्तरीय अंडर-14 चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि गरली सीनियर सेकेंडरी स्कूल(ब्वाय)में चल रही थी उसका समापन हो गया है। अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षा  खंड रक्कड़ के लगभग 36 स्कूलों के 504 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान  बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलेटी की छात्राएं सभी स्कूलों को पछाड़ते हुए शीर्ष तक पहुंची हैं। हैरतअंगेज बात यह है कि सलेटी स्कूल की छात्राएं बिना खेल शिक्षक के ही प्रतियोगिता में चैंपियन बन गई हैं। वहीं लड़कों ने भी बैडमिंटन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी सलेटी स्कूल की छात्राओं ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज की थी। अब सलेटी स्कूल की छात्राएं पूरे शिक्षा खंड रक्कड़ का नेतृत्व जिला स्तर पर करेंगी। जानकारी के अनुसार सलेटी स्कूल में काफी समय से खेल शिक्षक का पद खाली है, लेकिन स्कूल में तैनात कला अध्यापक और अन्य अध्यापकों की मेहनत से बच्चों को खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। वैसे तो खेल शिक्षक न होने से खेलें करवाना मुश्किल होता है, बावजूद इसके छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने स्कूली बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई देते हुए इस जीत को विद्यालय और पंचायत के लिए गौरव की बात बताया। उन्होंने कहा कि खेलों के बिना बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। वहीं स्कूल की इस उपलब्धि पर विद्यालय के कला अध्यापक पंकज चौधरी ने जीत का श्रेय स्कूल स्टाफ एवं बच्चों को दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App