सल्याणा आईटीआई में सभी ट्रेड सरकारी

पंचरुखी—सल्याणा आईटीआई में  अब सत्र 2019-20 में सभी यूनिट सरकारी हो गए हैं। अब युवाओं को कम शुल्क पर ट्रेनिंग करने की सुविधा मिलेगी। संस्थान की प्राचार्या वंदना कुमारी ने बताया कि इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।  2001 में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सल्याणा में भी आईटीआई संस्थान दो सरकारी यूनिट के साथ खोला गया। वर्ष 2014 में इस संस्थान में दो यूनिट से बढ़ा कर सात यूनिट कर दिया गया । संस्थान में 15 यूनिट चल रहे हैं।  वर्तमान में इस संस्थान में  ड्रेस मेकिंग,  इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर व वेल्डर के सात ट्रेडों के 15 यूनिट चल रहे है । इसमंे ड्रेस मैकिंग व इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक  मात्र दो यूनिट सरकारी अर्थात नॉन पेड हंै, जो पिछले 18 वर्षों से चल रहे हंै । जबकि अन्य 13 यूनिट  पूरी फीस से चल रहे  थे । अब सत्र 2019-20 से  सभी यूनिट  सरकारी कर दिए गए हैं । प्राचार्या वंदना कुमारी ने  बताया कि फिटर, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर व वेल्डर  के लिए  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि चार जुलाई है।