सल्याणी स्कूल को कारण बताओ नोटिस

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

मंडी –शिक्षा विभाग की इंस्पेक्शन टीम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सल्याणी द्वारा छुट्टी से पहले स्कूल बंद करने के मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत विभाग ने स्कूल को छुट्टी से पहले करीब अढ़ाई बजे स्कूल बंद करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। टीम ने इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को भी सूचित कर दिया है, जबकि उक्त स्कूल के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) से संबंधित मामले की पूरी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर भेजने को कहा गया है, ताकि रिपोर्ट के आधार पर समय पर आगामी कार्रवाई शुरू की जा सके। बता दें कि शिक्षा विभाग की इंस्पेक्शन कैडर की टीम ने मंगलवार को सरकाघाट क्षेत्र के तीन स्कूलों में औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान गोपालपुर शिक्षा खंड-एक के तहत पड़ने वाला राजकीय प्राथमिक स्कूल सल्याणी करीब अढ़ाई बजे बंद पाया गया था। स्कूल के समस्त कमरों पर ताले लटके पाए गए। स्कूल में न तो स्टाफ मौजूद था और न ही कोई स्टूडेंट। शिक्षा विभाग ने छुट्टी के लिए निर्धारित समय से पहले स्कूल बंद करने पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बाबत स्कूल मुखिया को एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा। इसके अलावा टीम ने सरकाघाट बाजार के एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के स्कूल मुखिया को बच्चों के लर्निंग लेवल को सुधारने के निर्देश दिए हैं। आगामी निरीक्षण में दोबारा स्कूल में लर्निंग लेवल चैक किया जाएगा। इस दौरान दोबारा कोई खामी पाई गई, तो स्कूल मुखिया से जवाबतलबी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App