सहजोवाल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

संतोषगढ़ -संतोषगढ़ के साथ सटे पंजाब के गांव सहजोवाल में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आजोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा के मंडल अध्यक्ष कंवर पोंसवल ने रिवन काट कर किया। जबकि विशेषातिथि के रूप में उनके साथ भाजपा जिला युवा मोर्चा के प्रधान डा. जीवन कुमार, माजारी गांव के सरपंच शिव कुमार वर्मा, सरदार बख्शीश सिंह व कैप्टन रमेश चंद सुरेवाल व डा. पवन कुमार उपस्थित रहे। मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के मंडल अध्यक्ष कंवर पोंसवल ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलने से ही खिलाड़ी का मानसिक व शारीरिक विकास होता है।  इस मौके पर मैच के आयोजकों में डा. पवन कुमार, बॉबी, आकाश, कामु, संजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। क्रिकेट मैचों में पहला मैच सुरेवाल टीम व छतरपुर टाढ़ा के मध्य हुआ। जिसमें छतरपुर टाढा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेवाल की टीम को 78 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन सुरेवाल की टीम केवल 59 रनों पर ढेर हो गईं। वही दूसरा मैच संगतपुर व एनएफएल की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें संगतपुर की टीम के खिलाडि़यों ने 80 रनों का लक्ष्य एनएफएल की टीम के समक्ष रखा, लेकिन एनएफएल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर मैच अपने नाम किया। तीसरा मैच ललड़ी की टीम व खेड़ा कलमोट की टीम के बीच खेला गया। जिसमे ललड़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए जबकि खेड़ा कलमोट की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए ललड़ी की टीम द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर अपनी जीत सुनिश्चित की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App