सहायिका को मिले मासिक नौ हजार वेतन

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

रोहडू—आगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ उपमंडल रोहडू के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एसडीएम रोहडू के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांगो से सबंधित एक ज्ञापन सौंपा।  प्रतिनिधिमंडल में आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ रोहडू की प्रधान आशा रूंगटा, सचिव रेखा शौंगी, वित सचिव रूमा भाउटा, सदस्य संतोष चौहान, बोला ठाकुर, कमलेश शौंगी रूपा मस्ताना, रूमिला, गीता, शीला, बेबी व सुशीला शामिल रही। प्रतिनिधिमंडल की मांगों में आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग रखी गई हैं। उनकी मांगों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 18 हजार रूपए व सहायिका को नौ हजार रुपए मासिक न्यूनतम वेतन का भुगतान कया जाए। वहीं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी मेन आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के समतुल्य मानधन व न्यूनतम वेतन को भुगतान किया जाए। आंगनबाड़ी कर्मियों को भी सामाजिक सुरक्षा के तहत पी एफ पेंशन, ग्रेच्युटी, एंव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।  मासिक रिपोर्ट आन लाईन भेजने को खर्चा उपलब्ध करवाया जाए। उनकी मांगों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को उम्र का बंधन हटाते हुए वरीयता के आधार पर शत प्रतिशत पदोन्नत किया जाए। जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ंने 15 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है उनके उन्नयन के लिए वरिष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व वरिष्ठ आंगनबाड़ी सहायिका नामक पद सृजित किया जाए और उस पद के आधार पर उनके लए नई नीति बनाई जाए और वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। वहीं वर्तमान में देय मान धन एवं पोषाहर राशि का भुगतान प्रति माह समय समय पर किया जाए। दुर्गम एंव कठिन क्षेत्रों में पदस्थ आंगनबाडी कर्मचारियों के कठिनाई भते का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App