सांडों ने सड़क पर तोड़ डालीं बाइकें

ज्वालामुखी —ज्वालामुखी बस अड्डे के पास सोमवार शाम  आवारा सांडों की लड़ाई में कई दोपहिया वाहन जो साथ खड़े किए हुए थे वे पशुओं ने गिरा दिए। इस दौरान दोपहिया वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।  इससे पहले भी कई  बार यह बेसहारा पशु साथ लगते कार पार्किंग में यात्रियों व स्थानीय लोगों के वाहनों को आपसी लड़ाई में नुकसान पहुंचा चुके है। यहां मंदिर होने की वजह से कई लोग अपन पशुओं को गाडि़यों में डालकर यहां छोड़ जाते है,  जिससे यहां पर दुकानदारों, स्थानीय लोगों व यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यह पशु आपसी लड़ाई में कईयों का नुकसान कर देते है। किसानों की फसलों व दुकानदारों के सामान को चट कर जाते है, तो कई बार सड़कों पर खड़े होकर कई लोगों को दुर्घटना का शिकार भी बना चुके है। लोगों ने सरकार  व जिला प्रशासन से जोरदार मांग की है कि इन बेसहारा पशुओं से निजात दिलाई । एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही लूथान के पास एक बड़ी गोशाला का निर्माण होने जा रहा है । उसके बाद ज्वालामुखी शहर में एक भी बेसहारा पशु सड़कों पर नजर नहीं आएगा।