सांसद अनुराग और रामस्वरूप शर्मा से दिव्यांगों को आस

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

कुल्लू। देवभूमि दिव्यांग संघ जिला कुल्लू उपशाखा विकास खंड नग्गर की बैठक दिव्यांग भवन कुल्लू में हुई। जिसकी अध्यक्षता नग्गर खंड के प्रधान अमर चंद पे्रमी ने की। बैठ में सबसे पहले अनुराग ठाकुर को राज्य मंत्री बनने और सांसद रामस्वरूप शर्मा को फिर सांसद बनने पर बधाई दी है। संघ के प्रधान ने कहा कि दिव्यांगों ने भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए भारी संख्या में अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया है। वहीं, अब जिला के सभी दिव्यांगों में उम्मीद है कि उनकी समस्या का हल हो जाएगा। वहीं, प्रधान ने  बताया कि 17 जून को दिव्यांगों की बैठक कुल्लू में होगी।। बैठक में सचिव चंद्रमणी, दुर्गा राम, शिल्पा देवी, मंगल चंद, रमन ठाकुर, अमरनाथ, लाल चंद, मूरत राम , पुरखू राम, चुनी लाल, कमली देवी, जय सिंह, वविंद्र कुमार, बुधी देवी, राखी राम, सेस राम, मांगरी देवी, प्यारे लाल, पूर्ण चंद, राकेश और बुध राम सिंह ने अन्य दिव्यांग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App