साई स्कूल में मलकीत को सम्मान

By: Jun 25th, 2019 12:10 am

डलहौजी—अग्रणी शिक्षण संस्थान साईर् पब्ल्कि स्कूल नैनीखड्ड में सोमवार को भारतीय नौसेना में चयनित जियंुता पंचायत के ढुंढियारा गांव के मलकीत के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान स्कूल संचालक एवं निदेशक सुभाष साहिल ने मलकीत को शॉल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म अदा की।  बतातें चलें कि मलकीत की प्रारंभिक शिक्षा साई पब्लिक स्कूल नैनीखड्ड से हुई है। इस मौके पर सुभाष साहिल ने कहा कि मलकीत ने नौसना में चयनित होकर इलाके विशेषकर संस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। उन्होंने कहा कि मलकीत स्कूल के समय से ही बहुत अनुशासित और मेहनती छात्र रहा है। दसवीं कक्षा में भी 95 फीसदी अंक लेकर मलकीत ने राज्य स्तर की मैरिट में अपना नाम दर्ज करवाया था। संस्थान के प्रबंधक सुभाष साहिल ने बताया कि इसी माह संस्थान की एक छात्रा मधुबाला भी फूड सेफ्टी आफिसर के पद पर चयनित होकर शिमला में ज्वाइनिंग कर चुकी है। उधर, मलकीत ने अपनी सफलता का श्रेय साई पब्लिक स्कूल एक मेहनती अध्यापकों और अपने माता-पिता की दूरदर्शिता को दिया, जिन्होंने सीमित संसाधन होने के बावजूद भी उसकी पढ़ाई को जारी रखा।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App