साढ़े चार हजार युवाओं ने दिया टेट

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित टेट आर्ट्स और मेडिकल की परीक्षा में रविवार को हुजूम उमड़ पड़ा। साढ़े चार हजार युवाओं ने टेट आर्ट्स व अढ़ाई हजार युवाओं ने टेट मेडिकल की परीक्षा दी। इसके लिए 15 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। सुबह के सत्र में टेट आर्ट्स व शाम के सत्र में टेट मेडिकल की परीक्षा हुई। एग्जाम के लिए हमीरपुर में बाल स्कूल हमीरपुर, गर्ल्ज स्कूल हमीरपुर, बोहणी स्कूल, लंबलू स्कूल, भोरंज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज व भरेड़ी, सुजानपुर में सुजानपुर टीहरा, बड़सर में बड़सर, बणी भोटा व डिडवीं टिक्कर, नादौन में बाल स्कूल नादौन, गर्ल स्कूल नादौन व सीनियर सेकेंडरी स्कूल को केंद्र बनाया गया था। सुबह 10 से 12ः30 बजे तक टेट आर्ट्स और शाम दो से 4ः30 बजे तक टेट मेडिकल की परीक्षा का आयोजन किया गया। दोनों सत्र में हजारों की संख्या में युवाओं ने परीक्षा दी। सुबह नौ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचना शुरू हो गए थे। बताते चलें कि  स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट आर्ट्स व टीजीटी टेट मेडिकल की परीक्षा के लिए रविवार का दिन निर्धारित किया था। हमीरपुर के बाल स्कूल सहित 14 अन्य परीक्षा सेंटरों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे से परीक्षार्थी पहुंचना शुरू हो गए थे। बाल स्कूल हमीरपुर में परीक्षा देने से पहले पेड़ों की छांव में परीक्षार्थी पढ़ाई करते हुए दिखे। निर्धारित समय पर सभी परीक्षा हाल में चले गए। यहां उमड़ी भीड़ को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता था कि अध्यापक बनने के लिए युवा वर्ग में कितना उत्साह है। टेट आर्ट्स की परीक्षा देने के लिए हमीरपुर बाल स्कूल में 384 परीक्षार्थी पहुंचे, जबकि 16 अनुपस्थित रहे। इनके साथ ही उपमंडल स्तर पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई। दोनों सत्र में हजारों युवाओं ने अपना भाग्य आजमाया। परीक्षा से संबंधित सभी पुख्ता प्रबंध किए गए थे। बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य मंजु ठाकुर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। बाल स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सुबह व शाम के सत्र में यहां परीक्षाओं का आयोजन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App