साढे़ 21 करोड़ का बजट पास

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—नगर परिषद रामपुर के तहत इस वित्त वर्ष मे 21 करोड़ 61 लाख रूपयें विभिन्न कार्यो में खर्च किये जाएगे। शुक्रवार को आयोजित हुई नप की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार एवं नप कार्यकारी अधिकारी विपिन ठाकुर ने की। बैठक में सर्वसम्मति से 21.61 करोड़ का बजट पारित किया गया। वहीं नप के तहत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए शहर के नौ वाडऱ्ाे को तीन जोनों में विभाजित किया गया। जिससे कूड़ा एकत्रित करने का काम प्रभावी रूप से पूरा किया जाएगा। इसके लिए नप जल्द ही टेंडर प्रक्त्रिया पूरी कर कार्य को शुरू कर देगा। नगर परिषद के पारित बजट में विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ 80 लाख खर्च किए जाएंगे। जबकि वाडऱ्ो में पानी और सिवरेज व्यवस्था को सुचारू रखने और उसके रखरखाव के लिए 7 करोड़ 50 लाख रूपयें खर्च होगंंे। जबकि पेंशन और अन्य भत्तों के लिए 72 लाख, बिजली के लिए 37 लाख, डोर टू डोर और सेनिटेशन के लिए 60 लाख रूपयें खर्च होगें। वहीं इस बजट में आवारा गाय व पशुओं के लिए बने गौ सदन के रख रखाव के लिए भी 30 लाख रूपयें का बजट रखा गया है। मेले और अन्य आयोजन के लिए 1.50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त वार्डो में अन्य कामों पर भी करोड़ो रूपये खर्च किए जाएंगे। बैठक में नप के सभी वार्डो में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने का निर्णय लिया गया। इसके तहत रामपुर शहर को छोड़ कर अन्य वार्डों को तीन जोनों में बांटा गया है। जिसकी सफाई व्यवस्था डोर टू डोर योजना के तहत की जाएगी और सभी वार्डों से कुडेदान हटाए जाएंगे, ताकि लोग खुले में कूडा न फेक सके। इस योजना को लागू करने के लिए परिषद ने टेंडर प्रक्त्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत जो भी ठेकेदार इस काम को लेगा उसके पास अपना वाहन जरूरी है। वहीं इस योजना के तहत जो व्यक्ति कूड़ा देने से इंकार करता है तो उसके हाऊस टेक्स में यह राशि जोडी जाएगी और उस पर अतिरिक्त जूमाना भी लगाया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक सूद, पार्षद् नरेश नेगी, ऊषा चौहान, चूड़ा मंणी, निलम गुप्ता, विशेषर लाल, रिता बादल सहित मनोनित पार्षद मौजूद रहे।   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App