सात को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

नाहन—विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा के पूरी की तर्ज पर आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा के लिए जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन मंे भी आगामी सात जुलाई को आयोजित होने वाली भव्य रथ यात्रा के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नाहन की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने भाग लेकर भव्य भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के सफल संचालन के लिए रूप रेखा तैयार की। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मंडल नाहन के मीडिया प्रभारी नितिश गुप्ता ने बताया कि बैठक मंे निर्णय लिया गया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा और कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शहर के जिन स्थानों से रथ यात्रा निकलेगी वहां भगवान का स्वागत और विग्रहों की आरती की जाएगी। वहीं निर्णय लिया गया कि भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल मंे साफ-सफाई के साथ कूड़ादान की भी व्यवस्था की जाए, ताकि शहर में कूड़ा-कचरा न बिखरे। रथ यात्रा मंडल नाहन ने सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या मंे इस पावन रथ यात्रा के साक्षी बनकर पुण्य के भागीदार बनें। गौर हो कि रियासतकालीन दौर 1681 में सिरमौर रियासत के महाराजा बुध प्रकाश ने भगवान जगन्नाथ के मंदिर का यहां निर्माण करवाया था। वहीं नाहन का यह भव्य जगन्नाथ मंदिर विश्व प्रसिद्ध उड़ीसा के पूरी के मंदिर की नक्काशी कला पर आधारित बना है। बताते हैं कि भगवान श्री कृष्ण ने जब अपने जन्म स्थान मथुरा जाने की ईच्छा की तो तभी से यह भव्य यात्रा पूरी और भगवान जगन्नाथ के मंदिरों में आयेाजित की जाने लगी। इस दौरान यहां खेड़ा समिति, जागरण मंडल बड़ा चौक, व्यापार मंडल, ब्राह्मण सभा, श्री रघुनाथ मंदिर समिति, श्री साईं समिति, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, नवयुवा शिव मंडल रानीताल, खालसा सभा, जैन सभा, नवयुवक मंडल, वाल्मीकि सभा, रविदास सभा, रामदासिया समाज इत्यादि संस्थाओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App