सामाजिक संस्थाओं ने करवाई दो बेटियों की शादी

By: Jun 27th, 2019 12:10 am

कसौली—समाज में जहां लड़कियों के साथ बलात्कार, शोषण, घरेलू हिंसा, शैक्षणिक संस्थानों में छेड़छाड़ के मामले हर रोज खबरों की सूर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं बददी की करीब आधा दर्जन सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंद परिवार की दो लड़कियों की शादी करवा समाज के सामने सहयोग की मिसाल पेश की। बद्दी की सामाजिक संस्था हिमालया जनकल्याण समिति को 19 जून को जब यह पता चला कि पट्टा महलोग के नजदीक घयाण गांव के गरीब घर में दो कन्याओं पार्वती व यशोदा की शादी 25 जून को है। यह गरीब परिवार शादी के लिए विभिन्न कार्यकलापों का इंतजाम करने के लिए दर-दर भटककर नेताओं और बाबुओं के पास जाकर मद्द की गुहार लगा रहे हैं।  उसी दिन शाम को सामाजिक कार्यकर्ता अनिल मलिक व रणेश राणा उस गरीब परिवार के घर पहुंचे और उनकी जरूरतों को समझा तथा उनके परिवार की कन्याओं की शादी में हर संभव मद्द करने का आश्वासन दिया। केवल चार दिन के अंतराल में युवा उद्यमी अनिल मलिक निदेशक कलोराइड कैम व रणेश राणा ने बद्दी की अन्य सामाजिक संस्थाओं व समाज के साधन संपन्न वर्ग के सहयोग से शादी के लिए जहां धाम की उचित व्यवस्था का इंतजाम किया वहीं नई नवेली दूल्हनों के लिए नए ग्रहस्थ जीवन के लिए जरूरी घरेलू सामान भी उपलब्ध करवाया। दोनों जिगरी दोस्तों ने अपनी सगी बहनों की तरह पार्वती व यशोदा को भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इन संस्थाओं व लोगों का रहा अहम योगदान

दोनों लड़कियों यशोदा व पार्वती की शादी को धूमधाम से संपन्न कराने में हिमालया जनकलयाण समिति, एचएंडवी ओरगैनिक फार्म फ्रेश लिमिटेड नालागढ़, सर्व सहायता संगठन, महलोग सभा, लघु उद्योग भारती, राष्ट्र सेविका समिति, शिव गौरी सिद्व सेवा मंडल, शिवालिक फिलिंग स्टेशन झाड़माजरी, श्री गंगा इंटरप्राइसिस, मल्होत्रा अस्पताल, एसएस इंडस्ट्रीज, अमित सिंगला वैल्फेयर सोसायटी, पोलो फार्मा, कलासिक उद्योग, सुमित फूड्स, कंजयूमर मार्ट, लक्ष्मी फर्नीचर, बलविंद्र ठाकुर, जितेंद्र राणा, हरबंस राणा, राजन नेगी, नवनीत ठाकुर, डा. विनीत गुप्ता, पूनम चदेंल व मोनिका पराशर आदि का अहम योगदान रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App