साहब! बरसात आने वाली है…अब खड्ड नहीं होती पार

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—हमीरपुर जिला की कई पंचायतें आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाई हैं। वर्ष 2009 में तत्कालीन प्रदेश की भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि आने वाले समय में प्रदेश की हर पंचायत सड़क सुविधा से जुड़ जाएगी, लेकिन आज करीब दस साल बाद भी लोगों की फरियाद सुनकर लगता है कि सरकार के ये वादे आज तक भी अधूरे हैं। सोमवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र की उट्टप पंचायत के बल्ह गांव के ग्रामीण जब डीसी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे, तो चौंकाने वाला यह सच सामने आया। आलम यह है कि 300 की आबादी वाले बल्ह गांव के लोगों को आज भी दो से तीन किलोमीटर का सफर तय कर सड़क मार्ग तक पहुुंचना पड़ता है। यही नहीं, बरसात के मौसम में तो ग्रामीणांे को उफनते नदी-नाले पार कर आना पड़ता है। ग्रामीणों में  महिला मंडल प्रधान सोमा देवी, सुमन देवी, रतनी देवी, विमला देवी, देवराज कौंडल, रंजीत, बांका राम, स्वामी राम, बलवीर सिंह, प्रेम नाथ, राजेंद्र शर्मा, हरदयाल सिंह व कृष्ण सिंह की मानें तो वे काफी समय से इस गांव को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं और ग्रामीण अपनी निजी जमीन देने को भी तैयार हैं, ताकि लोगों को सहुलियत मिल सके। गांव के लोगों की बात करें तो यहां 20 से 30 प्रतिशत आबादी ऐसे लोगों की है, जिनकी आयु 75 से 80 साल से ऊपर है। टांगों में जोर कम हो रहा है, लेकिन मजबूरीवश हिम्मत जुटाकर लोग पैदल सफर तय कर रहे हैं। गांव के दो लोग पूरी तरह दिव्यांग हैं, जिन्हें सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए पालकी या चारपाई में डालकर लाना पड़ता है। यही नहीं, जब कोई बीमार हो जाता है, तो भी उसे इसी प्रकार उठाकर ग्रामीण सड़क तक पहुंचाते हैं। बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी परेशानी होती है। माता-पिता को दिन तो उन्हें सड़क तक पहुंचाने और वहां से ले आने में ही गुजर जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि री पंचायत के ही कुछ लोग बार-बार निर्माण में बाधा पहुंचाते हैं, क्योंकि उससे उनके निजी हितों को नुकसान होता है। उन्होंने डीसी हमीरपुर से फरियाद की है कि री लडयाण सड़क पुल के पास से जल्द गांव तक एंबुलेंस गांडी योग्य सड़क मार्ग का निर्माण शुरू करवा दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App