साहिल और भानु बने ऊना की आवाज

By: Jun 20th, 2019 12:08 am

महावीर पब्लिक स्कूल में सजे ‘हिमाचल की आवाज’ कार्यक्रम मंे छात्रांे ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

मंडी -प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘हिमाचल की आवाज’ 2019 के सेमीफाइनल का आगाज बुधवार से हो गया है। मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में सजे शानदार मंच पर बुधवार को आर्केस्ट्रा पर नृत्य करती हिमाचल प्रदेश के नंबर वन गोगी बैंड की धुनों पर गीत संगीत के खूब तराने गूंजे। पहले दिन ऊना, शिमला ओर सोलन जिला के प्रतिभागियों के बीच अपने अपने जिला की आवाज बनने को लेकर मुकाबला हुआ। इसमें जूनियर वर्ग से साहिल और सीनियर वर्ग से भानु कौशल ऊना जिला की आवाज बने हैं। दोनों विजेताओं ने गजब की परफोर्मंस करते हुए जीत दर्ज की है। वहीं, ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर ऊना के होनहारों के पहुंचते ही सुंदरनगर की वादियां स्वरों की मधुर ध्वनियों से गूंज उठी। ऊना जिला से जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में आय 18 प्रतिभागियों ने अपनी  आवाज के जादू से सबके मन मोह लिए। वहीं, सुरों के आगाज से पहले सेमीफाइनल का उद्घाटन सेमीफाइनल की महावीर पब्लिक स्कूल की चेयरमेन अनुराधा जेन और जजेज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के होनहारों को मंच उपलब्ध करवाने में ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के प्रयासों में महावीर पब्लिक स्कूल भी भागीदार बन कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन हिमाचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। वहीं, इस अवसर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डाक्टर रोशन लाल बाली और मिसेज हिमाचल की फाइनालिस्ट ज्योति महाजन भी विशेष रूप से उपस्तिथ रहीं। उधर, ‘हिमाचल की आवाज’ में ऊना के कलाकारों ने अपने तरानों से सबका दिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जजेस में ललिता बांगिया ओर प्रवीण मेहता ने भी ऊना जिला के कलाकारों की खूब तारीफ  की। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के कलाकारों की आवाज बड़ा दम है। इन्हें सिर्फ  हर रोज रियाज की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App