सिरमौर के बेरोजगार युवा युवतियों के लिए सुनहरा मौका

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—सिक्योरिटी गार्ड तथा अन्य टेक्नीकल वर्क में यदि कोई युवा अपना भविष्य संवारना चाहता है तो जिला सिरमौर में आयोजित होने जा रही खुली भर्ती में अवश्य पहुंचे। इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवानों के नए बैच व अन्य रोजगार के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कंपनी द्वारा 526 पदों को भरने के लिए कंपनी द्वारा छह जून को सिरमौर के पांवटा साहिब के टूरिज्म के यमुना होटल के कान्फ्रेंस हाल में, सात जून को दिव्यांश रेस्टोरेंट शिलाई के हाल में व आठ जून शिखा हाल नजदीक एसएफडीए नाहन जिला सिरमौर में खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बेरोजगार लड़के व लड़कियों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थी को भर्ती फार्म 240 रुपए शुल्क सुरक्षा जवान तथा 590 रुपए शुल्क अन्य रोजगार के लिए सुनिश्चित किया गया है, जो कि भर्ती स्थल पर ही देय होगा। कंपनी के प्रबंधक निदेशक अश्वनी शर्मा ने बताया कि इच्छुक युवक एवं युवतियां तय तारीख को सुबह 10 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। लिखित परीक्षा के बाद ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं। सुरक्षा जवान के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 55 किलोग्राम, सीना 80 से 85 सेंटीमीटर व आयु 20 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। युवतियों के लिए शारीरिक मापदंड में विशेष छूट का प्रावधान है। चयनित अभ्यर्थी को 9000 से 22000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा तथा अन्य ईपीएफ, ईएसआई, बोनस व रहना कंपनी की तरफ से दिया जाएगा और अन्य रोजगार के लिए अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अपना रिज्यूम साथ लाना होगा। अन्य रोजगार का वेतन उनके इंटरव्यू के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही ईपीएफ, ईएसआई, बोनस व अन्य सुविधाएं कंपनी की ओर से दी जाएंगी। चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्तियां कंपनी की ओर से एक माह का प्रशिक्षण मुहैया करवाने के बाद हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के निजी व सरकारी क्षेत्र में स्थाई तौर पर दी जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए कंपनी कार्यालय के फोन नंबर 01907-262918 हिमाचल और चंडीगढ़ कार्यालय के 76510-03918 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App