सिराज उत्सव के उल्लास में डूबा नारकंडा

नारकंडा—पर्यटक नगरी नारकंडा में सिराज स्पोर्ट्स क्लब सिहल नारकंडा द्वारा दो दिवसीय सिराज उत्सव का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिहल नारकंडा के प्रधान हरीष भरोटा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। उनके साथ ब्लूम जेएमडी एकांतबाड़ी के आढ़ती दलीप कैंथला विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में पंहुचने पर मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य लोगों का क्लब द्वारा स्वागत किया गया। उत्सव में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सिराज स्पोर्टस क्लब (सिहल) नारकंडा के अध्यक्ष नरेश कैंथला ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा नारकंडा के ऐतिहासिक धोमड़ी मैदान में स्थानीय लोगों के सहयोग से पहली मर्तबा सिराज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव में कबड्डी और एथलेटिक्स की अंडर-19 और अंडर-14 प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। इसमें क्षेत्र के 15 स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कबड्डी के लिये 10 टीमों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि उत्सव में दूसरे दिन क्षेत्र के 15 महिला मंडलों की कार्यकर्ताओ द्वारा रस्सा-कस्सी तथा पहाड़ी वेशभूषा में विशेष नाटी का भी आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रसिद्ध लोक गायक अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे।  इसके अलावा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा ठोडा नृत्य भी आयोजित किया जाएगा। बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के अंदर खेल की भावना को बढ़ाने व नशे से दूर रखने के उद्देश्य से नारकंडा में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के समापन पर ब्लूम जेएमडी के डायरेक्टर व खेलकूद प्रतियोगिता के प्रायोजक नरेंद्र आनंद विशेष रूप से उपस्थित होकर विजेताओं को इनाम बांटेगे। इस अवसर पर नगर पंचायत नारकंडा अध्यक्षा कमलेश केंथला, उपाध्यक्षा राज कंवल,बीडीसी हरि दत भ्रोटा, प्रधानाचार्य नारकंडा केडी शर्मा, क्लब सलाहकार राम लाल, दीवान कैंथला, उपाध्यक्ष दयानद, सचिव अशोक कैंथला, कोषाध्यक्ष सतीश कैंथला, सुनील, अरूण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।