सिराज उत्सव नारकंडा में नाटी की धूम

By: Jun 4th, 2019 12:10 am

नारकंडा—पर्यटक नगरी नारकंडा में सिराज स्पोर्ट्स क्लब (सिहल) नारकंडा द्वारा आयोजित दो दिवसीय सिराज उत्सव का विधिवत सपापन हुआ। इस अवसर पर ब्लूम जेएमडी के डायरेक्टर नरेद्र आनद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ पंचायत परिषद नारकंडा अध्यक्ष अमर सिंह नलवा, जिला परिषद सदस्या रीना ठाकुर और ब्लूम जेएमडी एकांत बाड़ी के आढ़ती दलीप कैंथला विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में पंहुचने पर मुख्यअतिथि तथा अन्य गणमान्य लोगों का क्लब द्वारा स्वागत किया गया तथा शॅाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। उत्सव में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मशहूर पहाड़ी गायक सुरेश शर्मा, दीपक चौहान, यशवंत दमसेठ, सोहन दमसेठ, पूनम सरमैइक, रमेश कटोच, सुंदर राजटा अपनी प्रस्तुतियां पेश कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं महिला मंडलों की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी वेशभूषा में मनमोहक अंदाज में पहाड़ी नाटी डाली और ठोडा दल के सदस्यो ने ठोडा नृत्य पेश कर धोमडी के ऐतिहासिक मैदान में पहाडी संस्कृति की छटा बिखेर दी जिसका उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। मुख्यातिथि नरेद्र आनंद ने खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सिराज स्पोर्ट्स क्लब नारकंडा के अध्यक्ष नरेश कैंथला ने मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्य लोगो का समारोह मे आने के लिये आभार व्यक्त किया। कबडडी में अंडर 19 में छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारकंडा ने बाजी मारी तथा छात्रा वर्ग में कोट शिलारू स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-14 छात्र वर्ग कबडडी में राजकीय वरिष्ट पाठशाला नारकंडा ने पहला तथा छात्रा वर्ग में कोट स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया। तीन किलोमीटर रेस में छात्र वर्ग में नितेश प्रथम तथा छात्रा वर्ग में प्रियंका ने बाजी मारी। लोक नृत्य मे हिल टाप स्कूल नारकंडा को प्रथम पुरस्कार मिला तथा रस्साकसी में महिला मंडल कौंथडू ने पहला इनाम पाया।

ये-ये रहे शामिल

इस अवसर पर मानणेश्वर देवता के गूर देवराज भारद्वाज, प्रधान सिहल नारकंडा हरीश भ्रोटा, प्रधान जार आरती, प्रधान मैलन नेहा धर्मा, प्रधान शमाथला मीना जरेट, नगर पंचायत नारकंडा अध्यक्षा कमलेश केंथला, उपाध्यक्षा राज कंवल, बीडीसी हरि दत भ्रोटा, बीडीसी दलीप जरेट, बीडीसी अरूणा चौहान,लंव कंवर, क्लब सलाहकार राम लाल, दीवान कैंथला, उपाध्यक्ष दयानद, सचिव अशोक कैंथला, कोषाध्यक्ष सतीश कैंथला, मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App