सिर्फ सोचने भर से चल पड़ेगा आपका मोबाइल

दिमाग को पढ़ने वाली चिप और मशीन को लेकर चर्चाएं पिछले कई सालों से चल रही हैं। अब चीन ने एक ऐसी चिप तैयार की है, जो इनसान के सोचने भर से ही फोन को नियंत्रित करने में सक्षम होगी। इस अनोखी चिप की पहली झलक हाल ही में वर्ल्ड इंटेलिजेंस कांग्रेस में देखने को मिली। इस अनोखी चिप का नाम ‘ब्रेन टॉकर’ है। इस चिप को बनाने वाले शोधकर्ताओं का दावा है कि यह इनसानों के दिमाग में चल रही सोच को सिग्नल में परिवर्तित कर उसे डिवाइस तक भेजती है। शोधकर्ताओं का दावा है कि इस चिप की मदद से इनसान सिर्फ सोचने भर से ही अपने फोन या डिवाइस को नियंत्रित कर पाएंगे। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह आधुनिक चिप पहले दिमाग के अंदर सेरेब्रल कोर्टेक्स में पैदा होने वाले हर छोटे से छोटे इलेक्ट्रॉनिक आवेगों को पकड़ेगा, फिर इन्हें सिग्नल में बदलकर खास सिस्टम के पास भेजेगी, जो कम्प्यूटर/लैपटॉप/स्मार्टफोन और अन्य    इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में हो सकते हैं। इन्हीं डिवाइस के अंदर डिकोड करने का सिस्टम होगा, डिकोड होने के बाद सिस्टम कमांड को आगे भेजेगा और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कमांड के आधार पर काम करने लगेंगे। इसी खूबी की बदौलत आने वाले दिनों में अपने फोन को निर्देश देने के लिए न तो उसको छूने की जरूरत होगी और न ही वॉयस के जरिए उसे नियंत्रित करना होगा। दिमाग से फोन नियंत्रित करने वाली इस चिप को चीन के दो शैक्षिक संस्थानों ने मिलकर तैयार किया है, जो तियानजिन यूनिवर्सिटी और चाइना इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन हैं। इस ‘ब्रेन टॉकर’ चिप को इस्तेमाल करके मरीज सोचने भर से अपनी व्हीलचेयर को आगे-पीछे और एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकेगा। इस चिप की सीमा सिर्फ  फोन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह कम्प्यूटर व लैपटॉप को भी नियंत्रित करने की शक्ति के साथ आएगी।