सिर पर गेंद, जान पर बन आई…अब चर्चे

By: Jun 21st, 2019 12:06 am

प्रैक्टिस के दौरान वार्नर के बल्ले से भारतीय मूल का क्रिकेटर घायल, हाल जानने अस्पताल पहुंचीं आस्ट्रेलियाई टीम गले लगाकर हुई भावुक

लंदन – क्रिकेट वर्ल्डकप शुरू से पहले तक आपने शायद क्रिकेटर जयकिशन प्लाहा का नाम नहीं सुना होगा, लेकिन अब शायद जान जाएं कि वह कौन हैं। भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया के मुकाबले से पहले ओवल के मैदान पर उनके सिर में डेविड वार्नर के एक शॉट से चोट लग गई थी, तब से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। एक इंग्लिश क्लब के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश क्त्रिकेटर को इस घटना के बाद स्ट्रेचर की मदद से बाहर ले जाया गया था। 23 वर्षीय प्लाहा ने बताया है कि किस तरह से अचानक उनके सिर पर आकर लगी बॉल ने उनकी जिंदगी को बदल दिया। प्लाहा ने लंदन से बताया कि वॉर्नर चिल्लाए ओह लॉर्ड, नो। उन्होंने कहा कि पिच पर गिरने से पहले मैंने दूसरे छोर से यही बात सुनी। उन्होंने कहा कि वह एक बार बाहर आती गेंद थी और उन्होंने आर्क बनाते हुए शॉट खेला। तेज गति से गेंद मेरे सिर पर आकर लगी। इससे पहले कि मैं सिर झुका लेता, वह एकदम तेजी से मेरे सिर पर लगी। प्लाहा ने बताया कि इस हादसे के बाद पूरी आस्ट्रेलियाई टीम, फिजियो और डाक्टर मेरे पास आए। मुझे स्ट्रेचर पर फील्ड से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। 2014 में मैच के दौरान आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत को याद करते हुए प्लाहा ने कहा कि वे लोग जब हॉस्पिटल में मुझे देखने आए तो उनके चेहरे पर खासा तनाव था। वार्नर, लैंगर, मैक्सवेल, स्मिथ समेत ज्यादातर प्लेयर मेरा हाल जानने आए। इसकी वजह शायद कुछ साल पहले हुआ हादसा ही थी। प्लाहा ने कहा कि वार्नर ने मुझे गले लगाते हुए सॉरी कहा। इसके बाद वार्नर ने टीम के अन्य साथियों के साथ उनसे श्रीलंका से मैच के दिन भ्ज्ञी मुलाकात की और अपने ऑटोग्राफ वाली एक जर्सी भी भेंट की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App