सिल्लाघ्राट में बनेगी पौने तीन करोड़ की सड़क

By: Jun 16th, 2019 12:10 am

चंबा—सदर विधायक पवन नैयर ने शनिवार को सिल्लाघ्राट पंचायत में पौने तीन करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले साढे़ तीन किलोमीटर लंबे आयल संपर्क मार्ग की विधिवत तरीके से आधारशिला रखी। इससे पहले विधायक पवन नैयर ने अनुमानित 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले डेढ़ किलोमीटर लंबे चुंगाह- थनोटी संपर्क मार्ग के भूमि पूजन की रस्म भी अदा की। इस मार्ग के निर्माण से थनोटी, साहलुईं व डिल्ला गांव की अढ़ाई सौ आबादी लाभान्वित होगी। इस संपर्क मार्ग को निर्माण कार्य दो चरणों में मुकम्मल होगा। तदोपरांत पवन नैयर ने सिल्लाघ्राट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान हल्के में सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी गई है। इस अवधि में 57 सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ करवाया गया है। उन्होंने खुलासा किया कि सिल्लाघ्राट के सनौथा गांव को भी जल्द सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। इस संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य की कागजी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैंगल गांव के लिए सडक निर्माण प्रस्तावित है बशर्ते लोग इसमें आड़े आने वाली निजी भूमि को स्वेच्छा से भूमि लोक निर्माण विभाग के नाम करें। पवन नैयर ने कहा कि जडेरा पंचायत के लोगों की मांग पर कोनी दी बेही के लिए सड़क निर्माण की संभावनाएं तलाशने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दिए जा चुके हैं। पवन नैयर ने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के दिशा में भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान विधायक पवन नैयर ने सिल्लाघ्राट में लोगों की समस्याएं भी सुनी। इससे पहले सिल्लाघ्राट पंचायत की प्रधान आशा कुमारी व उपप्रधान धमेंद्र सिंह की अगवाई में लोगों ने विधायक का क्षेत्र में पधारने पर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने विधायक को बैच लगाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर, वन निगम के डीएम सुमन औहरी, बीडीओ चंबा निशी महाजन, एसडीओ लोक निर्माण विभाग चंद्रमोहन, एसडीओ आईपीएच हमिंद्र चौणा, एसडीओ बिजली बोर्ड राज सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष प्रकाश कपूर, महामंत्री धीरज नर्याल व संजय महाजन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App