सीएम की अगवाई में जर्मनी पहुंची टीम हिमाचल

By: Jun 11th, 2019 12:20 am

फ्रेंकफर्ट शहर की काउंसलर जनरल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, निवेश पर आज होगी चर्चा

शिमला —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह के साथ हिमाचल की टीम सोमवार को जर्मनी के फ्रेंकफर्ट शहर में पहुंची। दोपहर बाद फ्रेंकफर्ट पहुंचे इस दल का वहां की काउंसलर जनरल प्रतिभा पारकर ने स्वागत किया। सीएम के साथ उनकी धर्मपत्नी व उद्योग मंत्री के साथ भी उनकी धर्मपत्नी वहां गई हैं। मंगलवार को यहां पर निवेशकों के साथ बातचीत होगी। यहां विशेष रूप से उद्योगपतियों से चर्चा कर उन्हें हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए लाने पर इस टीम का फोकस रहेगा। इन्वेस्टर मीट में सरकार की पार्टनर कंपनियों ने वहां पर मंगलवार को रोड शो का पूरा इंतजाम कर रखा है। इस टीम में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, उनके प्रधान सचिव विनय कुमार, एसीएस इंडस्ट्री मनोज कुमार, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा, स्पेशल सेके्रटरी इंडस्ट्री आबिद सादिक गए हैं। यहां पर सीआईआई के प्रतिनिधि भी पहले से पहुंच चुके हैं, जिन्हें सरकार ने पार्टनर बनाया है। फ्रेंकफर्ट के एयरपोर्ट काउंसलर जनरल प्रतिभा पारकर ने उनका स्वागत किया और अपनी सरकार की ओर से उनके प्रयासों में मदद का भरोसा जताया। जर्मनी के राजदूत से पहले ही निवेश के मामलों पर चर्चा हो चुकी है। जर्मनी के इस शहर में रोड शो के लिए कई नामी कंपनियों को बुलाया गया है। मंगलवार को उनके साथ बात होगी जहां पता चलेगा कि वहां के उद्योगपतियों का किस तरह का रुझान है। यहां पर भारतीय मूल के कई उद्योगपति हैं, जिनके साथ हिमाचल में निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। राज्य में होने जा रही इन्वेस्टर मीट के लिए इन लोगों को बुलाया जाएगा। जर्मनी से हिमाचल में निवेश खींचने को लेकर मुख्यमंत्री व उनकी टीम को खासी उम्मीदें हैं, जिसे लेकर यह लोग वहां पर प्रयास करेंगे। देखना यह है कि इस तरह से विदेशी निवेश किस हद तक यहां पर लाया जा सकेगा। वैसे पहली दफा सरकार की ओर से इस तरह के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं और बड़ा औद्योगिक निवेश का लक्ष्य रखा गया है। जयराम सरकार की ओर से किए जा रहे इन प्रयासों पर यहां विपक्ष की भी नजर है जो उनसे जवाब भी मांगेगा। ऐसे में सरकार के सामने बड़़ी चुनौती है। इस चुनौती से सरकार कैसे पार पाएगी और क्या 85 हजार करोड़ का निवेश हिमाचल में होगा, यह आने वाला समय बताएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App