सीएम ने नीदरलैंड्स में जाना फूड प्रोसेसिंग

By: Jun 15th, 2019 12:10 am

शिमला  —शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने नीदरलैंड््स के ऊस्टरहॉउट में ‘डालको फूड्स फैसिलिटी’ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हिमाचल में फल प्रसंस्करण विशेष रूप से एपल प्रोसेसिंग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए कार्य प्रणाली को समझा। प्रतिनिधिमंडल ने डालको फूड्स फैसिलिटी में प्रोटीन आधारित शाकाहारी भोजन के बारे में प्रत्यक्ष रूप से जानकारी प्राप्त की। डालको फूड्स फैसिलिटी को पूरे विश्व में पौधों पर आधारित प्रोटीन युक्त फलों के लिए जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने उनके उत्पादों में गहरी रुचि दिखाते हुए कहा कि हिमाचल में विविध जलवायु परिस्थितियां होने के कारण प्रदेश में विभिन्न प्रकार के फलों का उत्पादन होता है, इस कारण प्रदेश में फल प्रसंस्करण क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं उपलब्ध हैं।   उन्होंने कहा कि प्रदेश में फल प्रसंस्करण आधारित उद्योगों को लगाने की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा तथा इस क्षेत्र में इच्छुक उद्यमियों को निवेश के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हरसंभव सहायता दी जाएगी। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, भारत के नीदरलैंड में राजदूत वेणु राजामोनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, विशेष सचिव आबिद हुसैन सादिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App