सीट बैल्ट-हेल्मेट पहनने पर मिला गुलाब

हमीरपुर। सीट बैल्ट व हेल्मेट लगाकर गाड़ी चला रहे वाहन मालिकों को उपहार स्वरूप हमीरपुर पुलिस से गुलाब के फूल मिले।  पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मान दिया। पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के सहयोग से पुलिस ने गुलाब का फूल देकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस चौकी के बाहर पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ एसएचओ सदर संजीव गौतम की अगवाई में अभियान शुरू किया गया। बता दें कि यातायात जागरूकता अभियान से पहले पुलिस थाना हमीरपुर परिसर में पुलिस पब्लिक एसोसिएशन की अहम बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसएचओ संजीव गौतम ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में हमीरपुर में दोपहिया वाहन चालकों को डबल हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा तो शहर में वन वे की समस्या को दूर करने के लिए भी अभियान छेड़ा जाएगा।  इस अवसर पर बैठक में एसआई पूजा, पीपीए अध्यक्ष रमेश चंद, महासचिव राजीव पुरी, प्रेस सचिव जसवीर कुमार, सलाहकार नेक राम, सदस्य जसवंत सिंह, लीगल सदस्य नवीन पटियाल, होशियार सिंह, संदीप, सुभाष राज, किशोर, आशीष, लक्ष्मी सिंह, अश्वनी कुमार भी मौजूद रहे।