सीवरेज-नाले की गंदगी से लबालब स्पोर्ट्स कांप्लेक्स

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—प्री-मानसून की पहली ही बारिश से सीवरेज और नाले की सारी गंदगी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स लुहणू में फैल गई है। सिंथेटिक ट्रैक और इंडोर स्टेडियम के सामने पसरी इस गंदगी ने जहां स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की सूरत बिगाड़ कर रख दी है तो वहीं गंदगी की वजह से खिलाडि़यों का वहां प्रैक्टिस करना तो दूर, आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित कहलूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक बार फिर से गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है। स्पोर्ट्स हब के रूप में विशेष पहचान बना रहे बिलासपुर में कहलूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के साथ लगता गंदा नाला तेज बारिश के दौरान परेशानी का सबब बन जाता है। जोरदार बारिश होने पर नाला ब्लॉक हो जाता है। इसकी वजह से सीवरेज की गंदगी के साथ ही नाले का सारा कूड़ा-कर्कट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फैल जाता है। बिलासपुर में लंबे अरसे बाद दो दिन पहले ही प्री-मानसून की पहली बारिश हुई है। हालांकि मक्की की बिजाई के लिए फायदेमंद होने के साथ ही इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी आंशिक राहत मिली है, लेकिन इसने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अव्यवस्था की पोल भी खोल दी है। कहलूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जहां लगभग नौ करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बन रहा है। वहीं, करोड़ों की लागत से निर्मित इंडोर स्टेडियम समेत कई अन्य खेल मैदान भी वहीं हैं। इसके अलावा लुहणू क्रिकेट ग्राउंड भी उसके पास ही है। दो दिन पहले हुई बारिश के दौरान नाला ब्लॉक होने के कारण सीवरेज की गंदगी समेत सारा कूड़ा-कर्कट स्पोर्ट्स कांपलेक्स में फैल गया है। सिंथेटिक ट्रैक और इंडोर स्टेडियम के सामने फैली यह गंदगी आने-जाने वालों को मुंह चिढ़ा रही है। इससे न केवल खिलाडि़यों के लिए प्रैक्टिस करना, बल्कि बदबू की वजह से स्पोर्ट्स होस्टल में रहना भी उनके लिए मुश्किल हो गया है। पुलिस और सेना में भर्ती की तैयारियों के मद्देनजर हर रोज लुहणू ग्राउंड में पसीना बहाने वाले युवाओं को भी इस गंदगी की वजह से कोई दूसरी जगह ढूंढनी पड़ी है। उधर, इस बारे में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग बिलासपुर के जिला खेल अधिकारी श्यामलाल कौंडल ने बताया कि नाले के पानी की निकासी के लिए फिलहाल अस्थायी व्यवस्था कर दी गई थी। इस कार्य के लिए अस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद गंदगी खेल मैदानों की ओर नहीं आएगी। जहां तक इंडोर स्टेडियम के सामने एकत्रित हुई गंदगी व कीचड़ की बात है तो एक दो दिन में धूप से इसके सूखते ही इसे जेसीबी मशीन से साफ  कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App