सुंदरनगर में आमने-सामने होंगे सुरों के सरताज

महावीर पब्लिक स्कूल में 19 को होगा ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट हिमाचल की आवाज का सेमीफाइनल

सुंदरनगर –देवभूमि के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट हिमाचल की आवाज सीजन-सात का सेमीफाइनल महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुंग सुंदरनगर में होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट की शुरुआत 19 जून से होगी, जिसमें पहले दिन शिमला, सोलन व ऊना जिला के प्रतिभागी शामिल होंगे, जबकि 20 जून को पालमपुर, कांगड़ा व हमीरपुर के प्रतिभागी भाग लेंगे। 21 जून को मंडी, सरकाघाट और बिलासपुर जिला के प्रतिभागी शामिल होंगे। सेमीफाइनल में चयनित प्रतिभागियों के दो राउंड निर्णायक मंडल के समक्ष होंगे। जिसमें पहले राउंड में हिमाचली फोक सांग और दूसरे राउंड में बालीवुड के नए या पुराने गाने का मुखड़ा या फिर अंतरा पेश करना होगा। ईवेंट टीम के मैनेजर अनुज सोनी ने बताया कि तय शेड्यूल के हिसाब से विभिन्न जिलों के चयनित प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पर सुबह नौ बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। इस सेमीफाइनल में 180 के अधिक प्रतिभागियों का चयन जूनियर और सीनियर कैटागरी में हुआ है। निर्णायक मंडल की कसौटी पर खरा उतरने वाले प्रतिभागियों का चयन हिमाचल की आवाज के फाइनल ईवेंट के लिए होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को ओकेस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुति देनी होगी। गौर रहे कि हिमाचल की आवाज का इस बार यह सातवां सीजन है। दिव्य हिमाचल इस के अलावा डांस हिमाचल डांस, स्वच्छता व पर्यावरण, मिस हिमाचल, मिसेज हिमाचल, मिस्टर हिमाचल समेत अन्य ईवेंट करवा करके हिमाचल की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता आया है। वहीं स्वच्छता व पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता का अलख जगाने के लिए सरकार की ओर से गत दिनों सम्मानित भी किया गया है।