सुकृति चौहान मिस फे्रशर, अदिति शर्मा रनरअप

By: Jun 17th, 2019 12:10 am

रोहडू—राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू मे जमा एक की छात्राओं के अभिन्नंदन में मिस फै्रशर प्रतियोगिता मंे किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विधालय के प्रधानाचार्य सुभाष संघेल ने बतौर मुख्य अतिथी शिरक्र कर दीप प्रजवलन के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ किया। वही ब्रजेश कनाल बतौर विशिष्ठ अतिथी मौजूद रहें। वहीं राम प्रकाश खिदटा, सतीश हंसरेटा, सुजाता नेगी, पूनम बंदू व दिनेश खुराना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रजव्लन के के बाद स्कूल छात्राओं की ओर से बंदमातरम व सरस्वती वंदना की सुरीली परस्तुती के साथ हुआ। मिस फैंशर प्रतियोगिता में 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिस दौरान प्रतिभागी छात्राओं ने स्पर्धा के तीन दौर परिचय एवं कैटवॉक, प्रतिभा प्रदर्शन व प्रश्नोतरी के राउंड से गुजरना पड़ा। जिस पर सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति से निर्णायक मंडल को खुब प्रभावित किया। बेहतरीन प्रस्तुतियों व प्रर्दशन के बीच स्पर्धा के नियमों के तहत  कुल 33 प्रतिभागियों में से 14 ने फाईनल दौर में प्रवेश किया। जिसके बाद सभी प्रतिभावान छात्राओं के कौशल को बारिखी से परखने के बाद सुकृति चौहान को मिस फैशर के सम्मान से नवाजा गया। वहीं अदिती शर्मा प्रथम रनरअप, संजल मांटा को दूसरी रनरअप का सम्मान दिया गया। इसी प्रतियोगिता के तहत निकशुभा को मिस फोटजौमिक, ईशिता नरवा को बैलड्रसअप के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान इन्वेस्ट टीचर सेरिमनी का भी  आयोजन किया गया। जिसके तहत जमा एक विज्ञान की छात्रा कशिश चौहान, वाण्ज्यि की छात्रा ईशिता शमा व कला संकाय से सोनाली तेगटा को विशेष सम्मान से नवाजा गया। वहीं तमन्ना व वंशिका को वाणिज्य संकाय मे टॉप किए जाने पर उनके अभिभावकों के माध्यम से ब्लैजर पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी कडी मे विधालय की ओर से पल्लवी खागटा को हैड गर्ल्स ऑफ स्कूल, इुशता घेजटा को अनुशासन कमेटी चीफ, किरण बाला को खेल, प्राची सेजल को विधिवत रूप से टोपी व बैज पहनाकर हेल्थ व हाईजीन कमेटी का चीफ बनाया गया।

इन 33 छात्राओं ने प्रतियोगिता मंे लिया भाग

गर्ल्स स्कूल मंे आयोजित मिस फै्रशर प्रतियोगिता में 33 छात्राों ने भाग लिया। जिनमें अदिती, वंशिका, सुकृति चौहान, सेजल, सेजल ठाकुर, प्राची, दितिका, ज्योति, कशिश, आस्था, सेजल शर्मा, इशिता, पल्लवी, नीवी, दिव्या, पलक, पल्लवी झामटा, महक शिल्पा, ममता ब्राक्टा, निकशुभा, अंशिका, हिमानी, सलोनी, रितिका, निशा, अक्षिता ,क्ष्रैया, आरूषी, पल्लवी, मुस्कान व सुकृति ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में डा.सतनाम खागटा, रमेश बाल्टू, देसराज झामटा, जितेंद्र शर्मा, राजेश नेगी, नेगी राम, संजीव सूद, मनोज, कल्पना राठौड, परोमिला जडोन, विनोद चौहान, सतीश चौहान व संजीव शर्मा सहित सभी गैर गैर शिक्षकगण मौजूद रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App