सुजानपुर के करोट में दस लाख की ठगी

By: Jun 5th, 2019 12:01 am

शातिर ने इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर पूर्व सैनिक को लगाया चूना

सुजानपुर – इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर सुजानपुर उपमंडल के एक पूर्व सैनिक को लाखों रुपए का चूना लगा है। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पूर्व सैनिक ने पुलिस थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। धोखाधड़ी संबंधित शिकायतें लगातार थाना में पहुंच रही हैं। बार-बार समझाने के बावजूद पढ़े-लिखे लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। बहरहाल पूर्व सैनिक के साथ हुई इस धोखाधड़ी पर सुजानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। थाना सुजानपुर में कार्यरत हैड कांस्टेबल अनूप परमार ने बताया कि अमीचंद (69) निवासी निहारी पंचायत करोट सेवानिवृत्त सैनिक है। थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि  2013 में उन्होंने एक इंश्योरेंस पॉलिसी करवाई थी जो अब पूरी होने वाली थी। इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू होने के नाम पर एक कॉल आई, जिस पर उन्हें यह बताया गया कि आप की पॉलिसी रिन्यू होने वाली है। इसके लिए आपको अकाउंट में कुछ पैसे डालने होंगे। इसके ऊपर पूर्व सैनिक ने हां में हां मिलाते हुए दिए गए अकाउंट नंबर में पैसे डालना शुरू कर दिए, लेकिन पॉलिसी रिन्यू नहीं हुई। पूर्व सैनिक ने पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर करीब 10 लाख रुपए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। पूर्व सैनिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि धोखाधड़ी ऑनलाइन फ्रॉड फेक कॉल के साथ-साथ अन्य झूठे फोन पैन नंबर आधार कार्ड ओटीपी नंबर पूछने वाले लोग पढ़े लिखों को ही अपना शिकार बना रहे हैं। लोग बार-बार जागरूक करने के बावजूद ऐसे लोगों के जाल में फंस जा रहे हैं। यही कारण है कि धोखाधड़ी को लेकर भी लोग समझ नहीं पा रहे कि यह सब कुछ फ्रॉड है। उन्होंने आह्वान किया कि जागरूक बने समझदार बने तथा किसी के बहकावे में न आएं। किसी के कहने पर पैसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर न करें न ही किसी को अपना अकाउंट नंबर, आधार नंबर, ओटीपी नंबर न बताएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App