सुजानपुर के विकास को 11 लाख

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

सुजानपुर—उपमंडलाधिकारी सुजानपुर के बेहतरीन कार्य को मद्देनजर रखते हुए उन्हें सेवा विस्तार दिया जाए, ताकि सुजानपुर उपमंडल का कायाकल्प हो सके। उक्त प्रस्ताव नगर परिषद सुजानपुर ने डालकर राज्य सरकार को भेजा है। नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि नगर परिषद के सभी पार्षद चाहते हैं कि सुजानपुर में कार्यरत उपमंडलाधिकारी शिवदेव सिंह, जिनकी जुलाई माह के अंत में सेवानिवृत्ति हो रही है, उनके कार्यकाल को दो वर्षों तक बढ़ाया जाए। इसके साथ ही बैठक में हाल ही में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर को वित्त राज्य कारपोरेट मंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव डाल कर संदेश भेजा गया। बुधवार को नगर परिषद अधिकारी एवं तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया की अगवाई में विकास कार्य को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पार्षदों, मनोनीत पार्षदों के साथ-साथ विभागीय कर्मियों ने भाग लिया। इसके साथ ही विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव डाला गया कि सांसद निधि करीब 11 लाख रुपए जो शहर के लिए जारी की गई है और वह पैसा नगर परिषद में आ चुका है, एक सप्ताह के भीतर उस पैसे को विकास कार्य में लगाया जाएगा। इसके साथ ही शहर के ऐतिहासिक मैदान की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से एक सफाई कर्मी जो माली का काम भी करेगा, यहां पर तैनात करने का प्रस्ताव डाला गया। नगर परिषद में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता के कार्यकाल को भी नियमित करने की मांग की गई। इसके साथ ही अहम फैसले लिए गए, जिसमें मुख्य बस स्टैंड पर खोखे बनाने के लिए सभी पार्षदों ने सहमति जताई और इन्हें बनाने की मंजूरी दी गई। खोखे बनाने की राशि नगर परिषद और आधी राशि खोखा मालिक डालेंगे, फिर इनका निर्माण होगा।  बैठक में उपमंडल नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, पूर्व अध्यक्ष रमन भटनागर, सभी वार्ड पार्षद मनोनीत पार्षद उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App