सुजानपुर बाल आश्रम से चार बच्चे भागे, मचा हड़कंप

By: Jun 10th, 2019 2:21 pm

बाल आश्रम सुजानपुर से चार बच्चे फरार हो गए हैं । रविवार मध्य रात्रि को बाल आश्रम में रह रहे 4 बच्चों ने मुख्य अधीक्षक रेजिडेंस का ताला खोलकर इस घटना को अंजाम दिया। उनके भागने की सारी जानकारी बाल आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरा में दर्ज हुई है । मौके पर पहुंची सुजानपुर पुलिस ने फरार हुए चारों छात्रों के फोटो एवं सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड में लेकर छानबीन शुरू कर दी है । उधर इस तरह से एकाएक चार बच्चों के गायब होने से बाल आश्रम प्रबंधक विभागीय कर्मियों में हड़कंप मच गया है। अभी चारों छात्र कहां हं,ै किस तरफ गए हैं ,इसका कोई अता पता नहीं चल पाया है। छानबीन को लेकर सुजानपुर पुलिस ने निकटवर्ती थानों में सीसीटीवी फुटेज एवं उनके फोटो भेज दिए हैं । छात्रों की तलाश जारी है। सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया बाल आश्रम सुजानपुर अधीक्षक द्वारा 4 छात्रों के गायब होने की सूचना थाना में दर्ज करवाई गई है जिसमें अशोक कुमार बिहार का रहने वाला है दूसरा छात्र जगजीत जो जिला हमीरपुर का ही रहने वाला ह, तीसरा छात्र महेंद्र कुमार जिला कांगड़ा बैजनाथ का रहने वाला है और चौथा छात्र विक्रांत जो हिमाचल के जिला ऊना का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें जाते हुए पूरी तरह देखा जा सकता है जिसमें यह चारों छात्र मध्यरात्रि करीब 1:00 से 2:00 के बीच उठते हैं और अधीक्षक निवास में लगे ताले को खोलते हैं और उसके बाद दीवार फांदने के बाद एक दूसरे छात्र की सहायता से दीवार फांद कर भाग जाते हैं भागते हुए छात्र सुजानपुर पर स्टैंड की तरफ जाते हुए दिखाई पड़े हैं । बहरहाल छात्रों के गायब होने के बाद उनकी तलाशी अभियान जोरों पर है । उधर बालाश्रम सुप्रिडेंट अधीक्षक शिवदेव सिंह ने बताया कि चौकीदार की मौजूदगी में छात्र कैसे भागे इस पर उससे पूछताछ की जाएगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App