सुजानपुर में अधेड़ से ऑनलाइन ठगी

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

सुजानपुर -सुजानपुर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से करीब 52511 रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है।  जानकारी के अनुसार अनूप राम निवासी नागौर जिला राजस्थान का रहने वाला है, जो बीते 22 वर्षों से सुजानपुर के वार्ड नंबर तीन में रहता है। हाल ही में उसने अपने खाते से 15 हजार रुपए निकले। जब उसके बाद उसने पुनः दस हजार निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। पैसे न मिलने के कारण शिकायतकर्ता ने बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकलने को लेकर बैंक के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर उन्हें यह जवाब मिला कि जब आपकी शिकायत पर कोई कार्रवाई होगी, तब आपको इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा, लेकिन शिकायतकर्ता को कोई भी सूचना नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने सुजानपुर पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचकर अपनी शिकायत बैंक प्रबंधक के पास रखी। यहां से शिकायतकर्ता को टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने को कहा गया। शिकायतकर्ता ने एक बार फिर से टोल फ्री नंबर पर बात की, लेकिन वहां से भी कोई संतुष्ट भरा जवाब नहीं मिला। जैसे ही शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर की कॉल को कट किया। उसी दौरान एक फोन शिकायतकर्ता के नंबर पर आया और बोला कि आपके खाते से जो दस हजार रुपए गायब हुए हैं, वह आपके खाते में डाल दिए जाएंगे, इसके लिए आप अपना बैंक अकाउंट नंबर और एटीएम नंबर बताएं। शिकायतकर्ता ने सोचा कि यह फोन टोल फ्री नंबर जहां पर उसने शिकायत दर्ज करवाई थी, वहां से आया है। इसके चलते उन्होंने अपना अकाउंट एवं एटीएम नंबर उस फोन करने वाले को बता दिया। जैसे ही उसने अपना अकाउंट एवं एटीएम नंबर बताया, उसके चंद मिनट बाद उसके खाते से 52511 रुपए गायब हो गए। पलक झपकते ही इतनी राशि एक मिनट से खाते से गायब हो जाने पर शिकायतकर्ता हक्का-बक्का रह गया, लेकिन अब पछताने से क्या फायदा, क्योंकि ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अपना काम कर दिया था। शिकायतकर्ता ने अपने साथ घटित इस सारी घटना को थाना सुजानपुर में दर्ज करवाया है। उधर, पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने मामले की पुष्टि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App