सुन्नी में नशे के खिलाफ निकाली रैली

सुन्नी—अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की अनुशासन समिति की ओर से आयोजित  कार्यक्रम में नशे के खात्मे एवं मानव तस्करी के खिलाफ कालेज के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने रैली निकाल कर  जागरूकता का संदेश दिया। वहीं कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन में हिस्सा लेकर नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. प्रतिमा कपूर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत तौर पर बताया।  इस दौरान कालेज परिसर से पूरे बाजार में रैली निकाली गई। इस अवसर पर प्रो मार्ग्रेट, प्रो श्रद्धा शांडिल, प्रो प्रवीण, प्रो अनूप, प्रो कविता, कुसुम लता तथा अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे। इस दौरान कृतिका, दीपिका, अर्चना, ज्योति, खेमराज एवं दजनों विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन में हिस्सा लिया।