सुपर होज कंपनी में 34 को नौकरी

मंडी आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू के दौरान डिप्लोमा होल्डर्ज की सिलेक्शन

मंडी—राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में सुपर होज इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ (बद्दी) ने अप्रेंटिस ट्रेनीज के लिए कैंपस इंटरव्यू किया। इस दौरान मंडी जिला के अलावा अन्य क्षेत्रों से करीब 90 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कंपनी ने अप्रेंटिस ट्रेनीज के लिए 34 युवाओं  का चयन कर लिया है। इस दौरान आईटीआई से पास आउट व जुलाई 2019 में पास आउट होने वाले फिटर व इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, टर्नर व मशीनिस्ट के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी 7500 रुपए वेतन प्रतिमाह देगी। इसमें कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे सब्सिडाइड कैंटीन फैसिलिटी, स्नेक्स और खाना, छुट्टियों सहित अन्य सुविधा कंपनी की पॉलिसी के अनुसार होगी। इस कैंपस साक्षात्कार के दौरान इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी  व सदस्य प्रवीण धीमान, महेंद्र पाल, संजीव कुमार, विशाल राणा, प्रेम सिंह, रमेश कुमार उपस्थित रहे। इस बारे में आईटीआई मंडी प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर का कहना है कि सुपर होज इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ (बद्दी)ने कैंपस इंटरव्यू में 34 युवाओं का चयन किया है। चयनित युवाओं को अप्रेंटिस ट्रेनीज के साथ कंपनी द्वारा बेहतर सुविधा दी जाएगी।