सुप्रीम कोर्ट करेगा गुजरात में राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई

By: Jun 18th, 2019 5:16 pm

नई दिल्ली –  उच्चतम न्यायालय गुजरात में दो राज्यसभा सीटों के लिए अलग-अलग उपचुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा। गुजरात कांग्रेस के नेता परेशभाई धनानी ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई दो सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने का फैसला किया है। न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन पीठ ने कहा, “हम याचिका पर सुनवाई कल करेंगे। यह मामला महत्वपूर्ण है।” श्री धनानी की ओर से मामले की पैरवी कर रहे उच्चतम न्यायालय के शीर्ष अधिवक्ता एवं सांसद विवेक तनखा ने याचिका की त्वरित सुनवाई की अपील की थी जिसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए कल की तारीख तय की। श्री धनानी ने अपनी याचिका में कहा कि अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए भाजपा और चुनाव आयोग के इस तरह के तिकड़म कर रहे हैं। यह वास्तव में लोकतंत्र के ताबूत की अंतिम कील साबित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App