सुप्रीम कोर्ट का डॉक्टरों की सुरक्षा संबंधी याचिका पर त्वरित सुनवाई से इंकार

By: Jun 18th, 2019 2:35 pm

नई दिल्ली – उच्चतम न्यायालय ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने संबंधी एक याचिका पर त्वरित सुनवाई करने से मंगलवार को इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले की त्वरित सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है क्याेंकि पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में जारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गयी है। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के बाद मामले की विस्तृत सुनवाई होगी। अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में एक मरीज की मौत से गुस्साये तीमारदारों द्वारा एक जूनियर डॉक्टर की बुरी तरह पिटाई के बाद डॉक्टरों की हड़ताल के मद्देनजर यह याचिका दायर की थी। डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद उनकी सभी मांगें माने जाने के बाद एक सप्ताह से जारी हड़ताल सोमवार रात समाप्त कर दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App