सुरक्षित माहौल देते हैं केएमवी होस्टल

जालंधर । नारी शिक्षा में उत्तरी भारत में अग्रणी व भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टुडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) जालंधर के बेशूमार आधुनिक सुविधाओं से लैस होस्टल में हाल ही में नई सुविधाएं शामिल की गई हैं। इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विदी ने बताया कि केएमवी के प्रसंगों में बसे हुए विद्यालय का होस्टल इसकी विरासत की शानदार महिमा है जिसमें नए रीडिंग रूम को स्थापित किया गया है। इसकी बिल्डिंग सबसे पुरानी होने के नाते इसको विरासत के तौर पर माना जाना केएमवी के लिए गौरवमयी है। हरे-भरे वातावरण में स्थापित होस्टल में 800 छात्राओं के रहने की सुविधा है। होस्टल बिल्डिंग के चार भाग-सावित्री भवन, राय बहादुर बदरी दास होस्टल, सरस्वती भवन तथा न्यू होस्टल है। विद्यक गतीविधियों पर आधारित आर्थिक पकड़ में होने के साथ-साथ छात्राओं पर केंद्रित स्क्योरिटी सिस्टम के साथ केएमवी होस्टल कई सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। स्टेट-आफ-दि-आर्ट इंफ्रास्टकचर के साथ यह संस्था बोर्डज़ को सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे-वाटर कूलर, सोलर सिस्टम, टीवी, एलईडी प्रोजेक्टर, समाचार पत्रों आदि के साथ-साथ खुले एवं हवादार कमरे उपलब्ध करवा रही है।