सुस्त जांच पर होगी ट्रांसफर

By: Jun 17th, 2019 12:02 am

सीबीआई नॉर्थ जोन संयुक्त निदेशक ने लंबित मामलों पर अफसरों की लगाई क्लास

 शिमला  —देश की सर्वोच्च एजेंसी सीबीआई नॉर्थ जोन के संयुक्त निदेशक ने सीबीआई शिमला के अफसरों की क्लास लगाई। सीबीआई के नॉर्थ जोन के संयुक्त निदेशक विनीत विनायक ने शिमला सीबीआई अफसरों को यह फटकार शिमला सीबीआई थाना में दर्ज हाई प्रोफाइल केसों की जांच लंबा खींचने को लेकर लगाई है। संयुक्त निदेशक ने सीबीआई में दर्ज हाई प्रोफाइल केसों की जांच को जल्द पूरा करने के कड़े निर्देश भी जारी किए हैं। सीबीआई नॉर्थ जोन के संयुक्त निदेशक विनीत विनायक शिमला सीबीआई कार्यालय में इंसपेक्शन के लिए पहुंचे और इस दौरान समीक्षा बैठक भी आयोजित कर दी। सीबीआई में दर्ज लंबित केसों की लंबी सूची देखकर वह हैरत में पड़ गए। सीबीआई में दर्ज अधिकतर हाई प्रोफाइल केस की जांच या तो लंबित पड़ी हुई है या फिर ऐसे पुराना पेचिदा केसों की जांच ही बंद कर दी गई है। संयुक्त निदेशक ने अफसरों और जांच अधिकारियों को दो टूक कहा कि समय रहते हाई प्रोफाइल केसों की जांच को पूरा करो, वरना सुस्त जांच अफसर तबादला के लिए तैयार रहना। गौरतलब है कि सीबीआई का नॉर्थ जोन का आलाधिकारी हर दो साल बाद अपने जोन के अधीन आने वाले सीबीआई कार्यालय या थाना में जाकर केसों की समीक्षा करता है। विनीत विनायक इस बार शिमला पहुंचे और यहा पर लंबित मामलों के केसों को लेकर समीक्षा बैठक करने के साथ ही जांच दायरे में चल रहे केसों की प्रोग्रेस को देखा। हालांकि सीबीआई शिमला में अधिकतर केसों की काफी लंबे समय से जांच चल रही है। ये ऐसे हाई प्रोफाइल केस हैं, जिनकी जांच न तो बंद हो पाई है और न ही सीबीआई की जांच किसी नतीजे पर पहुंच पाई है। कुछ वर्षों पुराने ऐसे ही मामले हैं, जिनकी जांच अधर में लटकी हुई है, तो कुछ ऐसे भी केस हैं, जिनकी जांच बंद कर दी गई है। सीबीआई के पास हिमाचल के तीन अहम केस हैं। कोटखाई गैंग रेप और मर्डर केस, वनरक्षक होशियार सिंह मर्डर केस और छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App