सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव का आज होगा आगाज

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

कुल्लू—एेतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू में 42वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव 21 जून से 23 जून तक  मनया जाएगा। इस उत्सव को लेकर सूत्रधार कला संगम की आम बैठक संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें 42वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के सफल आयोजन हेतु संस्था के सभी सदस्यों के साथ मंथन किया गया। ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र एवं देवसदन में आयोजन के दौरान व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए संस्था के सदस्यों को उनके उत्तरदायित्व से परिचित करवाया गया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मंच पार्श्व में पूछताछ के लिए हेल्प डेस्क लगाया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव में कुल्लू घाटी के बजौरा से लेकर मनाली तक के निजी व सरकारी पाठशालाओं के लगभग 1000 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस समूचे कार्यक्रम में सभी कलाप्रेमियों व दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव विजय गोयल,  पे्रस सचिव राजेश शानू, सचिव मोनिका सागर व मंजू लता शर्मा, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भंडार प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर व यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पंडित विद्या सागर शर्मा, आधुनिक नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बोध, प्रबंधक उत्तम चंद व सुरेश शर्मा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App