सृजन घोटाले में पांच के खिलाफ आरोपपत्र

By: Jun 18th, 2019 12:01 am

पटना। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के अरबों रुपए के बहुचर्चित सृजन घोटाले के एक मामले में सोमवार को विशेष अदालत में सृजन महिला विकास सहयोग समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक और मृत सचिव समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। ब्यूरो ने यह आरोपपत्र सृजन के अध्यक्ष शुभलक्ष्मी प्रसाद, प्रबंधक सरिता झा,  सचिव मनोरमा देवी (मृत), बैंक ऑफ बड़ौदा, भागलपुर के तत्कालीन वरीय प्रबंधक मो. शरफुद्दीन एवं उसी बैंक के अधिकारी अतुल रमण के खिलाफ भारतीय दंड विधान और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत दाखिल किया है। सीबीआई ने यह आरोपपत्र विशेष न्यायाधीश सह अवर न्यायाधीश (प्रथम) कुमार गुंजन की अदालत में दाखिल किया था, जिसे अभिलेख के साथ उन्होंने विशेष न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव को सुपुर्द कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App