सेंट पाल स्कूल में खिलाडि़यों को पुरस्कार

By: Jun 17th, 2019 12:10 am

11वीं डाएसेशन खेलों के समापन पर मुख्यातिथि ने बांटा सम्मान, तीन राज्यों के छात्रों ने दिखाया हुनर

पालमपुर—पालमपुर की ऐतिहासिक पाठशाला सेंट पॉल स्कूल में 11वीं डाएसेशन खेलों का समापन हुआ, जिसमें उत्तर भारत के तीन राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब व जम्मू-कश्मीर से आए हुए विभिन्न स्कूलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दो दिवसीय खेलों के आयोजन में पांच प्रकार की खेलें संपन्न हुईं, जिसके अंतर्गत बास्केटबाल अंडर 18 ब्वायज में टेंडल विस्को विजेता, बैरिंग स्कूल उपविजेता तथा बास्केटबाल अंडर 18 गर्ल्स में मैलिंसन विजेता तथा ऑकलैंड हाउस गर्ल्स उपविजेता रहा। इसी तरह बास्केटबॉल अंडर 16 ब्वायज और गर्ल्स में बैरिंग स्कूल बटाला और ऑकलैंड गर्ल्स विजेता तथा ऑकलैंड हाउस  ब्वायज और सेंट पॉल उपविजेता रहे। वालीबाल अंडर 18 ब्वॉयज और गर्ल्स में ऑकलैंड और मैलिंसन विजेता तथा डे स्टार और सेंटपॉल उपविजेता और अंडर 16 ब्वॉयज में ऑकलैंड हाउस विजेता तथा सेंट पॉल उपविजेता रहे। इसी तरह फुटबाल अंडर 18 और 16 में टेंडल विस्को और विशप कॉटन विजेता तथा सेंट पॉल और कश्मीर वैली उपविजेता रहे।  बैडमिंटन अंडर 18 ब्बॉयस और गर्ल्स में बिशप कॉटन और ऑकलैंड विजेता तथा सेंट पॉल और बैरिंग स्कूल उपविजेता रहे। इसी तरह बैडमिंटन अंडर 16 ब्वॉयज और गर्ल्स में बैरिंग स्कूल और ऑकलैंड गर्ल्स विजेता तथा ऑकलैंड ब्वायज और सेंट पॉल उपविजेता रहे। टेबल टेनिस अंडर 18 ब्वॉयज और गर्ल्स में बिशप कॉटन और ऑकलैंड विजेता तथा डे स्टार और सेंट पॉल उपविजेता रहे। टेबल टेनिस अंडर 16 ब्वॉयज और गर्ल्स में बिशप कॉटन और ऑकलैंड गर्ल्स विजेता तथा ऑकलैंड ब्वॉयज और सेंट पॉल उपविजेता रहे। इस उपलक्ष्य पर मुख्यातिथि महोदय दी रेवरन डा. पीके समनताराय ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य रेवरन वीरेंद्र पाल सिंह ने मुख्यातिथि महोदय तथा विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं का तेहदल से धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App