सेंट पॉल स्कूल में खेलों का आगाज

By: Jun 15th, 2019 12:10 am

11वीं डाएसेशन खेलों का दी रेवरन डा. पीके समंतारा ने किया शुभारंभ

पालमपुर—पालमपुर की ऐतिहासिक पाठशाला सेंट पॉल स्कूल में 11वीं डाएसेशन खेलों का शुभारंभ मुख्यातिथि दी रेवरन डा. पीके समंतारा अध्यक्ष डाइसिस ऑफ अमृतसर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस उपलक्ष पर समलित स्कूलों के मुख्याध्यापक एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उत्तर भारत के तीन राज्य हिमाचल प्रदेश से (सेंट थामस स्कूल शिमला, ओक्लैंड हाउस ब्वायज स्कूल शिमला, ओक्लैंड हाउस गर्ल्ज स्कूल शिमला, विशप कॅाटन स्कूल शिमला, डे स्टार स्कूल मनाली, गॉर्टन मिशन स्कूल कोटगढ़ तथा सेंट पॉल पालमपुर), पंजाब राज्य के वैरिंग स्कूल बटाला, बैरिंग कौलजेट बटाला, एल्गजैंडरा स्कूल अमृतसर, डाइसिसन एजुकेशन प्रोजेक्ट अमृतसर), जम्मू-श्रीनगर राज्य के (एल्गजैंडर मेमोरियल स्कूल जम्मू, टेंडेल बिश्को स्कूल श्रीनगर, टंेडेल बिश्को मैलिनसन स्कूल टनमर्ग, द मैलिनसन स्कूल श्रीनगर, द कश्मीर वैली वदगम स्कूलों के लगभग 500 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। अपने वक्तव्य में मुख्यातिथि ने शिक्षा के साथ खेलांे के महत्त्व के बारे में कहा कि खेल भी शिक्षा का महत्त्वपूर्ण अंग है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App